ETV Bharat / city

कांग्रेस ने की हाटी समुदाय की अनदेखी, डबल इंजन की सरकार ने किया न्याय: रोशन ठाकुर - PM Modi rally in Mandi

जिला बिलासपुर भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हाटी समुदाय की मांग को पूरा कर वो कर दिखाया जो कांग्रेस इतने सालों से नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से करीब साढ़े तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की हर जरूरत को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. मंडी में पीएम मोदी युवाओं की रैली को संबोधित करेंगे.

Roshan Thakur PC in Bilaspur
भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 8:56 PM IST

बिलासपुर: पिछले पचास साल से कांग्रेस के राज में हाटी समुदाय के लोगों की अनदेखी होती रही. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने हाटियों का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा लेकिन वर्तमान मोदी सरकार ने इस वर्षों पुरानी मांग को पूरा करके हिमाचल के साथ न्याय किया है और हाटी समाज को लाभ (Roshan Thakur on Hati community) पहुंचाया है. यह बात जिला बिलासपुर भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित (Roshan Thakur PC in Bilaspur) करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इससे जाहिर होता है कि डबल इंजन की सरकार क्या कर सकती है.

इस फैसले से करीब साढ़े तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे. जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने से यहां के लोगों को विशेष योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं अतिरिक्त फंड मिलेगा, जिससे इस पिछड़े हुए क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ने में मदद मिलेगी. भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं. यहां उन्होंने कई तरह के प्रोजेक्टों को स्वीकृत किया है. वहीं, आगामी 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मंडी आ रहे हैं, जहां पर वह युवाओं की रैली (PM Modi rally in Mandi) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की मंडी रैली में बिलासपुर से भी 10 से 15 हजार युवा भाग लेंगे.

भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर

भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, लेकिन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के 8 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसलिए यह भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस तोड़ो यात्रा बन गई है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर जिले में भी एक कांग्रेसी नेता इस तरह की यात्रा निकाल रहा है जबकि असलियत यह (Roshan Thakur target congress) है कि उसकी अपनी ही पार्टी में कोई इज्जत नहीं है. निश्चित रूप से हिमाचल की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार रिवाज बदलते हुए एक बार फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार का गठन होगा और बिलासपुर जिले की चारों सीटें भाजपा की झोली में जाकर गिरेगी.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का लाभ इस प्रकार से देखा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से मंडी में एक हजार करोड़ रुपए का ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क, बंगला के लिए रोप वे, पर्यटन से संबंधित 1400 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट, भंजवानी का पुल, किरतपुर-मनाली फोरलेन और भानुपल्ली से बेरी तक रेलवे लाइन जैसे प्रोजेक्ट मिले हैं, जो गति पकड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला से 'NPS पर चोट OPS को वोट' अभियान का आगाज, बोले- मांग नहीं मानी तो मिशन रिपीट नहीं होगा डिलीट

ये भी पढ़ें: 'भाजपा की B टीम नहीं बल्कि संगठन के अंदर की A टीम है हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस'

बिलासपुर: पिछले पचास साल से कांग्रेस के राज में हाटी समुदाय के लोगों की अनदेखी होती रही. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने हाटियों का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा लेकिन वर्तमान मोदी सरकार ने इस वर्षों पुरानी मांग को पूरा करके हिमाचल के साथ न्याय किया है और हाटी समाज को लाभ (Roshan Thakur on Hati community) पहुंचाया है. यह बात जिला बिलासपुर भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित (Roshan Thakur PC in Bilaspur) करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इससे जाहिर होता है कि डबल इंजन की सरकार क्या कर सकती है.

इस फैसले से करीब साढ़े तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे. जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने से यहां के लोगों को विशेष योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं अतिरिक्त फंड मिलेगा, जिससे इस पिछड़े हुए क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ने में मदद मिलेगी. भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं. यहां उन्होंने कई तरह के प्रोजेक्टों को स्वीकृत किया है. वहीं, आगामी 24 सितंबर को प्रधानमंत्री मंडी आ रहे हैं, जहां पर वह युवाओं की रैली (PM Modi rally in Mandi) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की मंडी रैली में बिलासपुर से भी 10 से 15 हजार युवा भाग लेंगे.

भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर

भाजपा प्रवक्ता रोशन ठाकुर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, लेकिन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के 8 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसलिए यह भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस तोड़ो यात्रा बन गई है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बिलासपुर जिले में भी एक कांग्रेसी नेता इस तरह की यात्रा निकाल रहा है जबकि असलियत यह (Roshan Thakur target congress) है कि उसकी अपनी ही पार्टी में कोई इज्जत नहीं है. निश्चित रूप से हिमाचल की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार रिवाज बदलते हुए एक बार फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार का गठन होगा और बिलासपुर जिले की चारों सीटें भाजपा की झोली में जाकर गिरेगी.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का लाभ इस प्रकार से देखा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से मंडी में एक हजार करोड़ रुपए का ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क, बंगला के लिए रोप वे, पर्यटन से संबंधित 1400 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट, भंजवानी का पुल, किरतपुर-मनाली फोरलेन और भानुपल्ली से बेरी तक रेलवे लाइन जैसे प्रोजेक्ट मिले हैं, जो गति पकड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला से 'NPS पर चोट OPS को वोट' अभियान का आगाज, बोले- मांग नहीं मानी तो मिशन रिपीट नहीं होगा डिलीट

ये भी पढ़ें: 'भाजपा की B टीम नहीं बल्कि संगठन के अंदर की A टीम है हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.