बिलासपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज परिवार सहित मां नैना देवी की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का रविवार वापसी का दौरा रद्द हो गया. जेपी नड्डा रविवार को अपने निवास स्थान विजयपुर में ही रहे. अपने परिवार वालों और बिलासपुर वासियों के साथ उन्होंने अपना समय व्यतीत किया. बता दें कि तय शेड्यूल के मुताबिक जगत प्रकाश नड्डा रविवार को मां नैना देवी में माथा टेकने के बाद चंडीगढ़ से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाना था, लेकिन उन्होंने रविवार को अपने घर में बिलासपुर वासियों से मिलने के लिए अपना यह दौरा रद्द कर लिया.
रविवार को जेपी नड्डा के निवास स्थान विजयपुर में बिलासपुर वासियों का हुजूम उमड़ा रहा. यहां पर समस्त बिलासपुर के लोग जेपी नड्डा से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे. वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, झंडूता विधायक जेआर कटवाल, सदर विधायक सुभाष ठाकुर और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने पूरा दिन यहां पर बैठकर लोगों की जन समस्याएं भी सुनी.
साथ ही जेपी नड्डा ने बिलासपुर वासियों का आभार भी व्यक्त किया है. बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को बिलासपुर में पहुंचे हुए थे. ऐसे में उन्होंने यहां पर जनसभा के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का भी निरीक्षण किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत कम समय में बिलासपुर पहुंचे हुए थे.
ऐसे में उन्होंने एक दिन पूरा बिलासपुर वासियों से मिलने के लिए रखा. तभी जेपी नड्डा ने रविवार को अपना वापसी का दौरा रद्द कर दिया. वहीं, ये भी जानकारी मिली है कि वह सुबह सोमवार को मां नैना देवी के दर्शनों के लिए रवाना होंगे. वहां अपनी कुलदेवी के दरबार में माथा टेकने के बाद वे सीधे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे और फिर चंडीगढ़ के बाद वे दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढे़ं- बिलासपुर में पार्टी की 'सर्जरी' के साथ नड्डा ने छोड़े सियासी तीर, एम्स को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज
ये भी पढे़ं- सीएम की सभा में विधायक अनिल शर्मा को नहीं मिला सम्मान, जयराम ने दे डाली नसीहत