बिलासपुरः घुमारवीं बीजेपी मंडल ने पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी की बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. इस दौरान बीजेपी मंडल महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की और बीजेपी शासन के विगत दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों के उद्घाटनों से घुमारवीं कांग्रेस परेशान है.
राजेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चुनावों के छः महीने पहले कांग्रेस की तरह शिलान्यास पट्टिकाओं लगाने में विश्वास नहीं करती. वहीं, अपने कार्यकाल में शिलान्यास के साथ-साथ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन कार्यों के उद्घाटन कर रही है, जोकि कांग्रेस नेता दस साल के कार्यकाल में नहीं कर पाए.
राजेश शर्मा ने कहा कि इससे यह परेशान हो रहे हैं. साथ ही सुर्खियों में बने रहने के लिए तथ्यहीन व भ्रामक बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं. राजेश शर्मा ने कहा कि सरकारी मशीनरी लगातार कार्य कर रही है. साथ ही बरसात में सड़कों को दुरुस्त करने के लिए निजी मशीनरी का प्रयोग सरकारी मानदंडों के अनुसार ही किया जा रहा है.
बारिश के चलते जिन सड़कों की टारिंग उखड़ी है, उन ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया है. साथ ही उन्हीं से इसे दुरुस्त करवाया जाएगा. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने 2017 में चुनाव के दौरान बिना फॉरेस्ट क्लीयरेंस के चुनावों में फायदे के लिए नाबार्ड से स्वीकृत सड़कों की औपचारिकताएं पूरी किए बिना निविदाएं तक आमंत्रित कर दी थी. जिनकी फॉरेस्ट क्लीयरेंस आते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राजेश धर्माणी अपनी खोई हुई राजनैतिक जमीन तलाशने के लिये जनता को गुमराह करने के कुप्रयासों से परहेज करें. घुमारवीं की प्रबुद्ध जनता उनकी इसी नकारात्मक राजनीति के चलते विगत चुनाव में उन्हें बुरी तरह नकार चुकी है.
ये भी पढ़ेंः 16 टनलों से गुजरते हुए पंजाब से बिलासपुर पहुंचेगी रेल, रेलवे लाइन का कार्य जारी