ETV Bharat / city

BJP MAHILA SAMMELAN: सरवीन चौधरी बोलीं- भाजपा की सरकार में महिलाओं व बेटियों दिया जा रहा अधिमान - मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना

झंडूता विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा मंण्डल द्वारा अटल आदर्श विद्यालय बरठीं में आयोजित महिला सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने (BJP MAHILA SAMMELAN IN BERTHIN ) कहा कि प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है जिसमें महिलाओं व बेटियों को काफी अधिमान दिया जा रहा है.

BJP MAHILA SAMMELAN
बरठीं में आयोजित महिला सम्मेलन
author img

By

Published : May 29, 2022, 7:44 PM IST

बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा मंण्डल द्वारा अटल आदर्श विद्यालय बरठीं में आयोजित महिला सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण एंव जेंडर इक्वलिटी के लिए तत्परता से प्रयास करने के लिए प्रतिबद्व रही है. वर्तमान में (BJP MAHILA SAMMELAN IN BERTHIN) महिलाएं राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान कर रही है.

इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए विश्व की महान नारियों के उदाहरण प्रस्तुत किए जिसमें महिलाओं के योगदान, संघर्ष व समर्पण से समाज को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया. उन्होंने इस मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि विधवाओं एवं एकल नारी व 70 वर्ष से नीचे वृद्धजनों को मिलने वाली पेंशन को 700 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विधवा पुर्नविवाह योजना में अनुदान राशि 50 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दी गई है. बेसहारा बच्चों के पुर्नवास व शिक्षा के लिए नई मुख्यमंत्री असहाय बाल पुर्नवास योजना आरम्भ की गई है.

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी

उन्होंने कहा कि (Minister Sarveen Choudhary) ग्राम संगठनों से जुड़े स्वंय सहायता समूहों को 25 हजार रुपये की एक अतिरिक्त राशि टॉप-अप के रूप में दी जाएगी. इन स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत शामिल किया जाएगा. इसके वार्षिक प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 7300 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाकर 5200 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का बढ़ाकर 3800 रुपये, आशा वर्करों का बढ़ाकर 5525 रुपये , सिलाई अध्यापिकाओं का बढ़ाकर 7050 रुपये , मिड-डे-मिल का बढ़ाकर 2600, जलवाहकों का बढ़ाकर 3000 रुपये तथा जलरक्षकों का बढ़ाकर मानदेय 3600 रुपये किया गया है और इसी प्रकार अन्य दिहाड़ीदार कर्मियों की दिहाड़ी भी बढ़ाई गई है.

उन्होंने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक और अतिरिक्त निःशुल्क गैस सिलेंण्डर प्रदान किया जाएगा. इस निर्णय के बाद लाभार्थियों को कनेक्शन के समय उपलब्ध करवाए गए मुफ्त सिलेण्डर सहित 3 निःशुल्क सिलेंण्डर उपलब्ध करवाए जाएंगे और नए कनेक्शन पर एक वर्ष में 3 निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बाल कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने के लिए कृषि सखी, पशु सखी, कृषि उद्योग सखी, बैंक सखी, वित सखी आदि का मानदेय 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों को दी जा रही 31000 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 51000 रुपये कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है जिसमें महिलाओं व बेटियों को काफी अधिमान दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेसहारा लड़कियों को विवाह हेतु 51000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं और बेटी है अनमोल योजना की राशि को 11 हजार रुपये से 21 हजार रुपये कर दी गई है. इस मौके पर मंत्री एवं विधायक द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 260 महिला मंण्डलों को 10-10 हजार रुपये के चैक वितरित कर 26 लाख रुपये की राशि व्यय की गई. इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान की आरे से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए और झंण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों व उपलब्धियों का एक कैलेंडर का विमोचन भी किया.

वहीं, विधायक जीत राम कटवाल ने महिला सम्मेलन में उपस्थित 4000 हजार से अधिक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस घर में नारी की पूजा होती है वहां पर देवी-देवताओं का वास होता है. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति का यह विशाल सम्मेलन दर्शाता है कि क्षेत्र में करोड़ों रुपए की योजनाओं के माध्यम से चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने बताया इसके अलावा अगले माह महिलाओं की चार जोनों में खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमें 25000 रुपए इनाम राशि महिला मंडलों को दी जाएगी.

बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा मंण्डल द्वारा अटल आदर्श विद्यालय बरठीं में आयोजित महिला सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण एंव जेंडर इक्वलिटी के लिए तत्परता से प्रयास करने के लिए प्रतिबद्व रही है. वर्तमान में (BJP MAHILA SAMMELAN IN BERTHIN) महिलाएं राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान कर रही है.

इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए विश्व की महान नारियों के उदाहरण प्रस्तुत किए जिसमें महिलाओं के योगदान, संघर्ष व समर्पण से समाज को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया. उन्होंने इस मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि विधवाओं एवं एकल नारी व 70 वर्ष से नीचे वृद्धजनों को मिलने वाली पेंशन को 700 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विधवा पुर्नविवाह योजना में अनुदान राशि 50 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रुपये कर दी गई है. बेसहारा बच्चों के पुर्नवास व शिक्षा के लिए नई मुख्यमंत्री असहाय बाल पुर्नवास योजना आरम्भ की गई है.

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी

उन्होंने कहा कि (Minister Sarveen Choudhary) ग्राम संगठनों से जुड़े स्वंय सहायता समूहों को 25 हजार रुपये की एक अतिरिक्त राशि टॉप-अप के रूप में दी जाएगी. इन स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत शामिल किया जाएगा. इसके वार्षिक प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 7300 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाकर 5200 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिकाओं का बढ़ाकर 3800 रुपये, आशा वर्करों का बढ़ाकर 5525 रुपये , सिलाई अध्यापिकाओं का बढ़ाकर 7050 रुपये , मिड-डे-मिल का बढ़ाकर 2600, जलवाहकों का बढ़ाकर 3000 रुपये तथा जलरक्षकों का बढ़ाकर मानदेय 3600 रुपये किया गया है और इसी प्रकार अन्य दिहाड़ीदार कर्मियों की दिहाड़ी भी बढ़ाई गई है.

उन्होंने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक और अतिरिक्त निःशुल्क गैस सिलेंण्डर प्रदान किया जाएगा. इस निर्णय के बाद लाभार्थियों को कनेक्शन के समय उपलब्ध करवाए गए मुफ्त सिलेण्डर सहित 3 निःशुल्क सिलेंण्डर उपलब्ध करवाए जाएंगे और नए कनेक्शन पर एक वर्ष में 3 निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बाल कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने के लिए कृषि सखी, पशु सखी, कृषि उद्योग सखी, बैंक सखी, वित सखी आदि का मानदेय 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों को दी जा रही 31000 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 51000 रुपये कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है जिसमें महिलाओं व बेटियों को काफी अधिमान दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेसहारा लड़कियों को विवाह हेतु 51000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं और बेटी है अनमोल योजना की राशि को 11 हजार रुपये से 21 हजार रुपये कर दी गई है. इस मौके पर मंत्री एवं विधायक द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 260 महिला मंण्डलों को 10-10 हजार रुपये के चैक वितरित कर 26 लाख रुपये की राशि व्यय की गई. इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान की आरे से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए और झंण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों व उपलब्धियों का एक कैलेंडर का विमोचन भी किया.

वहीं, विधायक जीत राम कटवाल ने महिला सम्मेलन में उपस्थित 4000 हजार से अधिक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस घर में नारी की पूजा होती है वहां पर देवी-देवताओं का वास होता है. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति का यह विशाल सम्मेलन दर्शाता है कि क्षेत्र में करोड़ों रुपए की योजनाओं के माध्यम से चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने बताया इसके अलावा अगले माह महिलाओं की चार जोनों में खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसमें 25000 रुपए इनाम राशि महिला मंडलों को दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.