बिलासपुर: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है. आए दिन जिला में नशे के व्यापारियों को पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी दो दिन के भीतर यानि रविवार व सोमवार को नशे के दो बड़े सौदागरों को चरस सहित नकदी के साथ पकड़ा (Bilaspur police recovered charas ) गया है, जिसमें एक मामला सदर थाना के तहत आने वाले सुंगल क्षेत्र का है, जिसमें एक व्यक्ति से 120 ग्राम चरस सहित एक लाख 92 हजार 700 रुपये नगदी बरामद हुई है.
वहीं, दूसरी ओर बरमाणा थाना के तहत आने वाली कैंची मोड़ के समीप एक टक चालक से 304 ग्राम चरस सहित 65 हजर रुपये नगदी पकड़ी गई है. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. बिलासपुर हेडक्वार्टर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें दो टीमों का भी गठन किया गया है. यह टीमें जिले के विभिन्न स्थानों पर गश्त पर रहती है.
उन्होंने इस अभियान में आम जनता से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को नशा बेचने वालों के बारे में कोई भी जानकारी है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस विभाग को दें. इस संदर्भ में व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इसी के साथ उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस का अधिक ध्यान नगर के डियारा सेक्टर में है, क्योंकि यह क्षेत्र पूरी तरह से हाॅट स्पाॅट बन चुका है, जिसको लेकर पुलिस की विशेष टीम यहां पर तैनात की गई है.
उधर, डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (DSP Bilaspur on Charas Case) कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की खेप और नगदी रुपये कहां से लेकर आ रहे थे और कहां इसे सप्लाई करने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार दो युवक चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार