ETV Bharat / city

कोरोना काल में नियम तोड़ने पर बिलासपुर पुलिस सख्त, एक महीने में वसूला 55 हजार जुर्माना - बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा

कोरोना काल में सरकार द्वारा तय नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बिलासपुर पुलिस ने लगातार सख्त रुख अपनाया है. नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए जिला पुलिस आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रही है. पुलिस ने फेस मास्क न लगाने वालों पर शिकंजा कसते हुए 260 चालान किए हैं.

बिलासपुर पुलिस
एसपी कार्यालय, बिलासपुर
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:56 PM IST

बिलासपुर: कोरोना के दौर में सरकारी नियमों की अवहेलना करने वालों पर बिलासपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नियम तोड़ने वालों से जिला पुलिस ने 55,200 रुपये जुर्माना राशि वसूल की है और 47 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं धारा 144 के उल्लंघन पर 260 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं.

बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि जिला में दस इंटरस्टेट नाके लगाए गए थे, जबकि जिला के संवेदनशील स्थानों के अलावा शहरों व कस्बों के मुख्य चौराहों पर भी पुलिस टीमें तैनात थीं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि अब महज सीमांत क्षेत्रों में ही नाके हैं, जहां बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग के साथ ही पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है.

बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि जिला में स्क्रीनिंग के लिए हेल्थ टीमें भी कार्यरत हैं. लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सरकार ने सभी के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया और नियमों का उल्लंघन होने पर 200 से लेकर 5000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया है. इसके तहत मास्क न लगाने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है.

संजय शर्मा ने बताया कि अब सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. एक जून से लेकर 13 जुलाई तक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में 388 चालान किए जा चुके हैं और पुलिस सार्वजनिक जगहों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. सदर 69, घुमारवी 36, बरमाणा 69, भराड़ी 34, स्वारघाट 44, झंडूता 18, कोट 58, महिला थाने में तीन व तलाई 57 के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जहां भी नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना से बचाव को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर रही हैं, जिसकी अनुपालना सभी को सुनिश्चित करनी होगी. अगर सभी लोग सावधानी बरतेंगे तभी कोरोना जैसी महामारी से बचाव किया जा सकता है.

बता दें कि जिला में कोरोना के मामले दूसरे जिलों की अपेक्षा कम हैं. जिला पुलिस प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करवाने के लिए दिन-रात ड्यूटी कर रही है. यही कारण है कि जिला में कोरोना महामारी अभी नियंत्रण में है. जिला में कोरोना के कुल 52 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 38 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 14 मामले अभी एक्टिव हैं.

बिलासपुर: कोरोना के दौर में सरकारी नियमों की अवहेलना करने वालों पर बिलासपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नियम तोड़ने वालों से जिला पुलिस ने 55,200 रुपये जुर्माना राशि वसूल की है और 47 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं धारा 144 के उल्लंघन पर 260 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं.

बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि जिला में दस इंटरस्टेट नाके लगाए गए थे, जबकि जिला के संवेदनशील स्थानों के अलावा शहरों व कस्बों के मुख्य चौराहों पर भी पुलिस टीमें तैनात थीं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि अब महज सीमांत क्षेत्रों में ही नाके हैं, जहां बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग के साथ ही पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है.

बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि जिला में स्क्रीनिंग के लिए हेल्थ टीमें भी कार्यरत हैं. लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सरकार ने सभी के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया और नियमों का उल्लंघन होने पर 200 से लेकर 5000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया है. इसके तहत मास्क न लगाने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है.

संजय शर्मा ने बताया कि अब सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. एक जून से लेकर 13 जुलाई तक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में 388 चालान किए जा चुके हैं और पुलिस सार्वजनिक जगहों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. सदर 69, घुमारवी 36, बरमाणा 69, भराड़ी 34, स्वारघाट 44, झंडूता 18, कोट 58, महिला थाने में तीन व तलाई 57 के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जहां भी नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना से बचाव को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर रही हैं, जिसकी अनुपालना सभी को सुनिश्चित करनी होगी. अगर सभी लोग सावधानी बरतेंगे तभी कोरोना जैसी महामारी से बचाव किया जा सकता है.

बता दें कि जिला में कोरोना के मामले दूसरे जिलों की अपेक्षा कम हैं. जिला पुलिस प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करवाने के लिए दिन-रात ड्यूटी कर रही है. यही कारण है कि जिला में कोरोना महामारी अभी नियंत्रण में है. जिला में कोरोना के कुल 52 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 38 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 14 मामले अभी एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.