बिलासपुरः शहर के गांधी मार्किट में अगर आप आए हुए हैं और आपने मास्क नहीं पहना हुआ है तो दुकानदार आपको सामान नहीं देगा. जी हां, यह पहल बिलासपुर शहर के दुकानदारों ने की है.
नगर के गांधी मार्केट में स्थित अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर बड़े-बड़े बोर्ड लगाए हुए हैं और उसके बाहर बड़े अक्षरों के साथ लिखा हुआ है 'नो मास्क-नो एन्ट्री' सीधे तौर पर कि बिना मास्क के सामान नहीं मिलेगा. इस दौरान अगर कोई भी बिना मास्क के बाजार आता है, तो वह सामान नहीं ले पाएगा.
दुकानदारों कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ही हम स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे. अन्यथा स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो जाएगी. इसी के चलते बिलासपुर पुलिस ने भी बिना मास्क पहनने वालों को सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई बिना मास्क के बाहर घूमता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बिलासपुर शहर की दुकानों की बात करें तो अधिकतर दुकानदारों का कहना है कि वह सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का नियमित रूप से पालन कर रहे हैं. वहीं, उनकी दुकानों में पहुंचने वाले खरीददारों को भी वह मास्क व सेनिटाइजर उपयोग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेः कोरोना संकट: हमीरपुर प्रशासन की अनूठी पहल, रोजगार के संकट में स्वरोजगार बनेगा सहारा