बिलासपुरः हाईकोर्ट के आदेशानुसार बिलासपुर शहर में तोड़े जा रहे अतिक्रमण को लेकर सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को समिति ने रौड़ा सेक्टर में मुंह पर काली पट्टिया लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ शांति पूर्ण तरीके से विरोध जताया.
समिति के महासचिव जयकुमार ने कहा कि विस्थापितों की अपील करने के बावजूद उन्हें दोबारा उजाड़े जाने की जिद नहीं छोड़ी गई तो भाखड़ा विस्थापितों को विरोध जाहिर करने के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ रहा है.
जयकुमार ने कहा ने कहा कि कुछ साल पहले जब ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी तो तब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उस समय के एडवोकेट जनरल के माध्यम से न्यायालय को भाखड़ा विस्थापितों की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाकर उन आदेशों का अमल होने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था.
समिति सदस्यों ने वर्तमान जयराम सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करके विस्थापितों को उजाड़ने से बचाने की मांग की. समिति ने कहा कि वे सरकार से टकराना नहीं चाहते है बल्कि पूर्णावास संबंधी हर मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहते हैं. उन्होंने समस्या को जल्द हल करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- ETV भारत से सीएम जयराम की खास बातचीत : साइबर क्राइम, नशा तस्करी और महिला सुरक्षा को बताया चुनौती