ETV Bharat / city

अपनी बदहाली पर आंसू पर रहा NH शिमला मनाली, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

एनएच शिमला मनाली सड़क पर 2 फीट गड्डे हो गए हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि टायरिंग व तारकोल की जगह ठेकेदार गड्डों को भरने के लिए गीली मिट्टी का उपयोग कर रहा है.

NH शिमला मनाली,
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 7:19 PM IST

बिलासपुर: एनएच शिमला मनाली सड़क की टायरिंग का काम 4 महीने पहले हुआ था, लेकिन आज एनएच इस हालत में है कि सड़क पर 2 फीट गड्डे हो गए हैं. ऐसे में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दुकानदारों ने बताया कि बरसात से पहले ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए थे. जिसे बरसात के मौसम में भरने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने किसी ठेकेदार को टेंडर दिया था. ऐसे में टायरिंग व तारकोल की जगह ठेकेदार गड्डों को भरने के लिए गीली मिट्टी का उपयोग कर रहा था. जिससे सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गाया है. गड्डों में भरी मिट्टी से उड़ रही धूल के कारण बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है.

वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि जब मिट्टी डालने से ठेकेदार को रोका गया था. ठेकेदार ने विभाग की ओर से मिट्टी डालने के आदेश कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. ठेकेदार की शिकायत प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग पर भी आरोप लगाए है कि प्रशासन ऐसे ठेकेदारों को टेंडर क्यों अलॉट करती है. लोकनिर्माण विभाग ठेकेदारों के सेंपल भी चेक नहीं करती है.

बिलासपुर: एनएच शिमला मनाली सड़क की टायरिंग का काम 4 महीने पहले हुआ था, लेकिन आज एनएच इस हालत में है कि सड़क पर 2 फीट गड्डे हो गए हैं. ऐसे में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दुकानदारों ने बताया कि बरसात से पहले ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए थे. जिसे बरसात के मौसम में भरने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने किसी ठेकेदार को टेंडर दिया था. ऐसे में टायरिंग व तारकोल की जगह ठेकेदार गड्डों को भरने के लिए गीली मिट्टी का उपयोग कर रहा था. जिससे सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गाया है. गड्डों में भरी मिट्टी से उड़ रही धूल के कारण बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है.

वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि जब मिट्टी डालने से ठेकेदार को रोका गया था. ठेकेदार ने विभाग की ओर से मिट्टी डालने के आदेश कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. ठेकेदार की शिकायत प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग पर भी आरोप लगाए है कि प्रशासन ऐसे ठेकेदारों को टेंडर क्यों अलॉट करती है. लोकनिर्माण विभाग ठेकेदारों के सेंपल भी चेक नहीं करती है.

Intro:स्लग। एनएच शिमला मनाली सड़क की खस्ता हालत हो गई है सड़को पर 2फ़ीट के खड़े पड़े हुए है कुछ महीनों पहले ही लोक निर्माण विभाग ने किसी ठेके दार को सड़क पर टायरिंग करने का टेंडर दिया था लेकिन 4 महीनों मैं ही सड़क की खस्ता हालत हो गई दुकानदारों ने बताया कि बरसात से पहले ही सड़क पर बड़े बड़े गढ़े पड़Body:Byte vishulConclusion:स्लग। एनएच शिमला मनाली सड़क की खस्ता हालत हो गई है सड़को पर 2फ़ीट के खड़े पड़े हुए है कुछ महीनों पहले ही लोक निर्माण विभाग ने किसी ठेके दार को सड़क पर टायरिंग करने का टेंडर दिया था लेकिन 4 महीनों मैं ही सड़क की खस्ता हालत हो गई दुकानदारों ने बताया कि बरसात से पहले ही सड़क पर बड़े बड़े गढ़े पड़ गए थे बाकी बरसात होने के बाद पड़े अब उन खड़ो को भरने किं लिये विभाग द्वारा किसी ठेकेदार को टेंडर दिया हुआ है ग्रामीणों व दुकान दारो ने आरोप लगाया है कि टायरिंग तथा तारकोल की जगह ठेकेदार गीली मिट्टी फैंक रहा है और 2फ़ीट पड़े गढ़ों को भर रहे है जिससे सारी मिट्टी धूल दुकान मैं जा गुश रही हैजिससे सड़को पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है धूल मिट्टी से बीमारियों का फैलने का भी खतरा बना हुआ है
जिससे ग्रामीण काफी परेशान हो गए है दुकानदारो व स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग पर भी आरोप लगाए है कि प्रशासन ऐसे ठेकेदारों को टेंडर क्यो देती है और उनके सेंपल क्यों चेक नही करती है ग्रमीणों ने बताया कि जब मिट्टी डालने से ठेकेदार को रोका गया तो उसने लोगो व विभाग को गुमराह करके बताया कि मुजे मिट्टी डालने के आदेश मिले है जब इसकी शिकयत हमीरपुर को दी गईं तो वन्ह से भी ग्रमीणों को आश्वाशन ही मिला और ठेकेदार के ऊपर कारवाई की जाएगी बोल कर टाल दिया गया ग्रमीणों का आरोप है कि विभाग और ठेकेदार की मिली भगति से ये अब कुछ हो रहा है उन्होंने सरकार से आग्रह किया हैंकि इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए

बाइट ग्रामीण नंद लाल

बाइट दुकानदार अजय कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.