बिलासपुरः आशा कार्यकर्ता संघ द्वारा सिविल अस्पताल घुमारवीं में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान वीना धीमान ने की. बैठक में जिला के चारो खंडो के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई.
जिला प्रधान वीना धीमान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवारघाट में 29 सितम्बर को भारतीय मजदूर संघ जिला प्रधान शालिग्राम व उप प्रधान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवीं संजीव शर्मा की अध्यक्षता में होंगे.
वहीं, खंड मार्कण्ड के चुनाव रेस्ट हाउस देवली में 2 अक्टूबर को भारतीय मजदूर संघ झंडुत्ता के प्रधान दिलबाग जम्वाल व जिला संगठन सचिव बाबू राम की अध्यक्षता में होंगे. इसके साथ ही खंड झंडुत्ता के चुनाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडुत्ता में 6 अक्टूबर को प्रधान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ घुमारवीं सुरेश चन्देल व भारतीय मजदूर संघ जिला महासचिव नानक चंद की अध्यक्षता में करवाए जाएंगे.
खंड घुमारवीं के चुनाव 13 अक्टूबर को भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान शालिग्राम व रमेश चन्देल की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल घुमारवीं में होंगे. इसके बाद नवंबर में जिला के चुनाव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बिलासपुर के भवन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश प्रधान राकेश शर्मा, महासचिव मंगत राम नेगी व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ प्रधान इंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन होंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संघ ने सरकार से की मांग, कहा: 68 वर्ष ना की जाए सेवानिवृत्ति आयु