बिलासपुर/स्वारघाटः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके. जिला बिलासपुर के स्वारघाट क्षेत्र में अब तंबाकू, खैनी चबाने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. यह जानकारी गुरुवार को एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने दी.
एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर कई लोगों के द्वारा गुटखा और तंबाकू चबाने और फिर थूकने के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से सख्ती बरतेगा.
एसडीएम ने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी व्यक्ति जर्दा खाता हुआ या थूकता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकोने के लिए एहतियात बरतने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- सब्जी की गाड़ी में बैठ हिमाचल घुसे थे 2 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों के साथ ट्रक चालक पर भी FIR