ETV Bharat / city

बिलासपुर में चला पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया - बिलासपुर में भाखड़ा विस्थापित

हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिलासपुर में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. रौड़ा सेक्टर के वार्ड नंबर तीन में प्रशासन ने 5 अवैध अतिक्रमण हटाए. इस दौरान मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष व तहसीलदार भी मौजूद रहे.

action on illegal encroachment in bilaspur
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 4:41 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में अतिक्रमण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने सोमवार को रौड़ा सेक्टर के वार्ड नंबर तीन में 5 मकानों के अतिक्रमण को हटाया. पहली बार अभूतपूर्व तैयारी के साथ आए प्रशासनिक अमला किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहता था. लिहाजा पुलिस बल की तैयारी पूरी थी. बताया जा रहा है कि इन जगहों पर भाखड़ा विस्थापितों ने अपना आशियाना बनाया था.

हालांकि मौके पर थोड़ी बहुत बहस को छोड़ किसी ने इसका ज्यादा विरोध नहीं किया. इस कार्रवाई के बाद अन्य अतिक्रमणकारियों की नींद भी उड़ गई है. ऐसे में दिनभर नगर में विस्थापित और गैर विस्थापितों का मुद्दा भी चर्चा का विषय बना रहा. करीब 50 पुलिस बल के जवान इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष व तहसीलदार ने लोगों को उक्त स्थान को खाली करने के आदेश जारी कर दिए थे. हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. जिसके चलते लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें स्वयं अतिक्रमण को हटाने के लिए आग्रह किया जा रहा है.

वीडियो

नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि अभी तक लगभग 5 लोगों के अतिक्रमण तोड़े गए हैं. वहीं अभी तक विभाग ने 7 लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई लगातार जारी है. 2 जनवरी को इस सारे मामले की स्टेटस रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के सात नए रूट स्वीकृतः गोविन्द सिंह ठाकुर

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में अतिक्रमण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने सोमवार को रौड़ा सेक्टर के वार्ड नंबर तीन में 5 मकानों के अतिक्रमण को हटाया. पहली बार अभूतपूर्व तैयारी के साथ आए प्रशासनिक अमला किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहता था. लिहाजा पुलिस बल की तैयारी पूरी थी. बताया जा रहा है कि इन जगहों पर भाखड़ा विस्थापितों ने अपना आशियाना बनाया था.

हालांकि मौके पर थोड़ी बहुत बहस को छोड़ किसी ने इसका ज्यादा विरोध नहीं किया. इस कार्रवाई के बाद अन्य अतिक्रमणकारियों की नींद भी उड़ गई है. ऐसे में दिनभर नगर में विस्थापित और गैर विस्थापितों का मुद्दा भी चर्चा का विषय बना रहा. करीब 50 पुलिस बल के जवान इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष व तहसीलदार ने लोगों को उक्त स्थान को खाली करने के आदेश जारी कर दिए थे. हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. जिसके चलते लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें स्वयं अतिक्रमण को हटाने के लिए आग्रह किया जा रहा है.

वीडियो

नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि अभी तक लगभग 5 लोगों के अतिक्रमण तोड़े गए हैं. वहीं अभी तक विभाग ने 7 लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई लगातार जारी है. 2 जनवरी को इस सारे मामले की स्टेटस रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के सात नए रूट स्वीकृतः गोविन्द सिंह ठाकुर

Intro:-बिलासपुर में 5 लोगों के टूटे आशियाने
-पूरे लो लश्कर के साथ विभाग ने की कार्रवाई
-पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था घटना स्थल
- नगर के रोड़ा सेक्टर वार्ड नंबर 3 में हुई कार्रवाई

बिलासपुर।
बिलासपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद गरमाए भाखड़ा विस्थापितों द्वारा मजबूरीवश किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने सोमवार को जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 5 मकानों के अतिक्रमण को हटाया। पहली बार अभूतपूर्व तैयारी के साथ आए प्रशासनिक अमला किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहता था। लिहाजा पुलिस बल की तैयारी जबरदस्त थी। हालांकि मौके पर छुटपुट बहस को छोड़ किसी ने इसका ज्यादा विरोध नहीं किया। इस कार्रवाई के बाद अन्य अतिक्रमणकारियों की नींद भी उड़ गई। ऐसे में दिनभर नगर में विस्थापित और गैर विस्थापितों का मुद्दा भी चर्चा का विषय बना रहा। ताजा घटनाक्रम में घनी धुंध और कोहरे के बीच सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे जिला प्रशासन अपने पूरे लाव लश्कर के साथ रौड़ा सेक्टर वार्ड नंबर 3 में पहुंच गया। वहीं मौके पर पुलिस दल भी करीब 50 पुलिस जवानों के साथ पहुंच गया। घटनास्थल पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थी। जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष व तहसीलदार ने लोगों को उक्त स्थान को खाली करने के आदेश जारी कर दिए थे।


Body:इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने लोगों के आशियाने तोड़ना शुरू कर दिया। हालात ऐसे हो गए थे कि भाखड़ा विस्थापित इस मसले पर कुछ नहीं बोल पा रहे थे और अपने आशियाने टूटते हुए देख रहे थे। जिला प्रशासन की टीम ने सबसे पहले वार्ड नंबर 3 के एक मकान की दीवार को गिराया। इसके बाद प्रशासन एकाएक वहां पर 5 लोगों के अतिक्रमण को हटाया। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। जिसके चलते लोगों को नोटिस जारी कर उन्हें स्वयं अतिक्रमण को हटाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।


Conclusion:नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि अभी तक लगभग 5 लोगों के अतिक्रमण तोड़े गए हैं। वहीं अभी तक विभाग ने 7 लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई लगातार जारी है। 2 जनवरी को इस सारे मामले की स्टेटस रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट को दी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.