बिलासपुरः जिला बिलासपुर कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 1007 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 994 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से 7 की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है जबकि छह की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने दी.
उन्होंने बताया कि यह सभी सैंपल जिला से कोविड-19 की जांच के लिए आईजीएमसी शिमला में भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि बाहरी क्षेत्रों से बहुत ज्यादा संख्या में लोग अपने-अपने घरों को लौट रहें हैं.
ऐसे में सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और सरकार के आदेशानुसार जो रेड जोन क्षेत्र से आ रहे हैं, उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और 5 से 7 दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
टेस्ट नेगेटिव आने पर ही बाहरी क्षेत्रों से लौटे लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है. और बाकी को डॉक्टर की अनुमति के हिसाब से उनका क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आम जनता में किसी को भी बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर बताएं.
सीएमओ बिलासपुर ने कहा कि अगर वह कोरोना टेस्ट के लिए कहें तो उनके द्वारा बताए गए स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना टेस्ट जरूर करवाएं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी व मास्क अनिवार्य कर दिए गए हैं.
घर से बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य और सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी दंडनीय अपराध है. हम सबको इन बातों का पालन करना चाहिए.
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस के बारे में सभी को सही ज्ञान होना बहुत जरुरी है. इसके क्या लक्षण हैं, इसके बचाव के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए गंदे हाथों से नाक, मुंह अथवा आंखों को न छुंएं, किसी से मिलने के दौरान हाथ न मिलाए, न गले लगाएं.
साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर खुले में न थूके, बिना चिकित्सक के परामर्श से दवा न लें, इस्तेमाल किए हुए नैपकिन या टिशू पेपर खुले में न फेंके, खुले में रखी किसी चीज का स्पर्श न करें और जानवरों के संपर्क में आने से बचे, सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बचें, बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें, अस्पतालों में बहुत ही जरुरी होने पर जाएं, अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही अफवाहें फैलाएं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 100 के पार पंहुचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केसिज की संख्या 50