बिलासपुर: जिले के बंदला के पास कोग गांव के 70 लोगों को बरसी में जाना उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब खाना खाने के कुछ घंटों बाद उन्हें उल्टियां और दस्त होने लगे. घटना के बाद 70 लोगों को बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गसोड में भर्ती कराया गया है.
मरीजों ने बताया कि कोग गांव में वे लोग बरसी पर खाना खाने के लिए गए थे, लेकिन खाने के लगभग12 घंटों के बाद उन्हें उल्टी-दस्त होना शुरू हो गए. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गसोड में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: शिमला में पर्यटन सीजन पीक पर, घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी
बिलासपुर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश ने बताया कि सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी मरीजो की हालत अब सामान्य है.