ETV Bharat / city

बिलासपुर में वन विभाग की 22 वीं खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, मंत्री गोविंद ठाकुर ने की शिरकत - बिलासपुर में वन विभाग की 22 वीं खेलकूद प्रतियोगिता

वन विभाग की 22वीं खेलकूद प्रतियोगिता का कहलूर खेल परिसर में बुधवार को समापन हो गया है. कार्यक्रम में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने मंत्री गोविंद ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया.

22nd sports sompetition of forest fepartment concludes in bilaspur
वन विभाग की 22 वीं खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 7:06 PM IST

बिलासपुर: वन विभाग की 22वीं खेलकूद प्रतियोगिता का कहलूर खेल परिसर में बुधवार को समापन हो गया है. कार्यक्रम में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने मंत्री गोविंद ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया.

प्रतियोगिता के समापन पर वन विभाग बिलासपुर और वाइल्ड लाइफ की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. कबड्डी खेल में बिलासपुर वन विभाग की टीम ने वाइल्ड लाइफ की टीम को हराकर यह प्रतियोगिता अपने नाम की. इसके बाद शिमला व रामपुर के मध्य रस्साकशी का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें रामपुर की टीम ने जीत हासिल की.

मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को रिलैक्स रखने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इस तरह के आयोजन से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शारीरिक तौर पर मजबूत रहते हैं.

वन मंत्री ने बताया कि मार्च महीने में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. जिसमें हिमाचल की विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाएगी. इस मौके पर वन प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग सहित सभी जिलों के डीएफओ मौजूद रहे.

वीडियो

बिलासपुर: वन विभाग की 22वीं खेलकूद प्रतियोगिता का कहलूर खेल परिसर में बुधवार को समापन हो गया है. कार्यक्रम में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने मंत्री गोविंद ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया.

प्रतियोगिता के समापन पर वन विभाग बिलासपुर और वाइल्ड लाइफ की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. कबड्डी खेल में बिलासपुर वन विभाग की टीम ने वाइल्ड लाइफ की टीम को हराकर यह प्रतियोगिता अपने नाम की. इसके बाद शिमला व रामपुर के मध्य रस्साकशी का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें रामपुर की टीम ने जीत हासिल की.

मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को रिलैक्स रखने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इस तरह के आयोजन से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शारीरिक तौर पर मजबूत रहते हैं.

वन मंत्री ने बताया कि मार्च महीने में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. जिसमें हिमाचल की विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखाएगी. इस मौके पर वन प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग सहित सभी जिलों के डीएफओ मौजूद रहे.

वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.