ETV Bharat / business

Tomato News : NCCF ने पेटीएम समेत इन कंपनियों से किया करार, ओएनडीसी नेटवर्क से ₹70 किलो खरीदे टमाटर - ONDC

टमाटर के महंगाई की मार से राहत देने के लिए राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने ओएनडीसी नेटवर्क (ONDC) के साथ साझेदारी की है. जिसके तहत आप पेटीएम समेत मैजिकपिन, मिस्टोर, पिनकोड और शैडोफैक्स जैसी कंपनियों से घर बैठे ऑनलाइन 70 रुपये किलो टमाटर खरीद सकते हैं. पढे़ं पूरी खबर...

Tomato News
टमाटर
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. टमाटर बाजार में 100 रुपये लेकर 200-250 रुपये प्रति किलो तक बिकने लगें. आसमान छूती टमाटर की कीमतों से आम जनता को राहत देने के लिए National Cooperative Consumers' Federation (NCCF) ने कई कंपनियों के साथ साझेदारी की. जिसमें Paytm, Magicpin, Mystore, Pincode, Shadowfax और Shiprocket जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल है. इन कंपनियों से ग्राहक Open Network for Digital Commerce (ONDC) नेटवर्क के माध्यम से सस्ते में टमाटर खरीद सकते हैं.

ONDC के प्रबंध निदेशक और सीईओ टी कोशी ने कहा-
'हमें दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए टमाटर को किफायती बनाने के लिए एनसीसीएफ और हमारे नेटवर्क प्रतिभागियों के साथ हाथ मिलाने पर गर्व है. यह पहल आर्थिक चुनौतियों से निपटने और आवश्यक वस्तुओं को सभी के लिए सुलभ बनाए रखने में सहयोग की शक्ति को प्रदर्शित करती है. इस काम से हम लोगों की मदद कर पा रहे हैं, इसकी हमें खुशी है.'

Tomato News
ऑनलाइन टमाटर मिल रहा सस्ता

70 रुपये प्रति किलो खरीदें टमाटर
दिल्ली एनसीआर (गुड़गांव और नोएडा) में रहने वाले उपभोक्ता अब ओएनडीसी नेटवर्क के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की काफी कम कीमत पर टमाटर खरीद सकते हैं. ऑनलाइन 2 किलो टमाटर होम डिलिवरी के साथ 140 रुपये में मिलेगा. इस सुविधा का लाभ उपभोक्ता सप्ताह में मात्र एक बार ही ले सकते है. यानी प्रत्येक खरीदार सप्ताह में एक बार अधिकतम 2 किलो टमाटर खरीद सकते हैं.

NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा-
'हमें इस पहल के लिए ओएनडीसी नेटवर्क के साथ मिलकर खुशी हो रही है. यह हमारे उपभोक्ताओं को किफायती और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की एनसीसीएफ की प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह से मेल खाता है. व्यापक पहुंच और कटौती का लाभ उठाकर- ओएनडीसी नेटवर्क की अग्रणी क्षमताओं के आधार पर, हम दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में हर घर की आर्थिक पहुंच के भीतर ताजा, उच्च गुणवत्ता वाले टमाटर लाने की अपनी क्षमता में आश्वस्त हैं.'

Tomato News
टमाटर (कॉन्सेप्ट इमेज)

जून माह में सीपीआई 4.81 प्रतिशत तक बढ़ा
हाल ही में मानसून में देरी, उच्च तापमान और कम उत्पादन के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं. भारी बारिश के चलते भी टमाटर की कीमतों में उछाल देखा गया. न सिर्फ टमाटर बल्कि सब्जियों की कीमतों में भी हालिया समय में बढ़ोतरी देखी गई है. जिस कारण भारत का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जून में 4.81 प्रतिशत तक बढ़ा गया है, जो पिछले महीने में 4.31 प्रतिशत था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया. टमाटर बाजार में 100 रुपये लेकर 200-250 रुपये प्रति किलो तक बिकने लगें. आसमान छूती टमाटर की कीमतों से आम जनता को राहत देने के लिए National Cooperative Consumers' Federation (NCCF) ने कई कंपनियों के साथ साझेदारी की. जिसमें Paytm, Magicpin, Mystore, Pincode, Shadowfax और Shiprocket जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल है. इन कंपनियों से ग्राहक Open Network for Digital Commerce (ONDC) नेटवर्क के माध्यम से सस्ते में टमाटर खरीद सकते हैं.

ONDC के प्रबंध निदेशक और सीईओ टी कोशी ने कहा-
'हमें दिल्ली एनसीआर के निवासियों के लिए टमाटर को किफायती बनाने के लिए एनसीसीएफ और हमारे नेटवर्क प्रतिभागियों के साथ हाथ मिलाने पर गर्व है. यह पहल आर्थिक चुनौतियों से निपटने और आवश्यक वस्तुओं को सभी के लिए सुलभ बनाए रखने में सहयोग की शक्ति को प्रदर्शित करती है. इस काम से हम लोगों की मदद कर पा रहे हैं, इसकी हमें खुशी है.'

Tomato News
ऑनलाइन टमाटर मिल रहा सस्ता

70 रुपये प्रति किलो खरीदें टमाटर
दिल्ली एनसीआर (गुड़गांव और नोएडा) में रहने वाले उपभोक्ता अब ओएनडीसी नेटवर्क के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की काफी कम कीमत पर टमाटर खरीद सकते हैं. ऑनलाइन 2 किलो टमाटर होम डिलिवरी के साथ 140 रुपये में मिलेगा. इस सुविधा का लाभ उपभोक्ता सप्ताह में मात्र एक बार ही ले सकते है. यानी प्रत्येक खरीदार सप्ताह में एक बार अधिकतम 2 किलो टमाटर खरीद सकते हैं.

NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा-
'हमें इस पहल के लिए ओएनडीसी नेटवर्क के साथ मिलकर खुशी हो रही है. यह हमारे उपभोक्ताओं को किफायती और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की एनसीसीएफ की प्रतिबद्धता के साथ पूरी तरह से मेल खाता है. व्यापक पहुंच और कटौती का लाभ उठाकर- ओएनडीसी नेटवर्क की अग्रणी क्षमताओं के आधार पर, हम दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में हर घर की आर्थिक पहुंच के भीतर ताजा, उच्च गुणवत्ता वाले टमाटर लाने की अपनी क्षमता में आश्वस्त हैं.'

Tomato News
टमाटर (कॉन्सेप्ट इमेज)

जून माह में सीपीआई 4.81 प्रतिशत तक बढ़ा
हाल ही में मानसून में देरी, उच्च तापमान और कम उत्पादन के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं. भारी बारिश के चलते भी टमाटर की कीमतों में उछाल देखा गया. न सिर्फ टमाटर बल्कि सब्जियों की कीमतों में भी हालिया समय में बढ़ोतरी देखी गई है. जिस कारण भारत का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जून में 4.81 प्रतिशत तक बढ़ा गया है, जो पिछले महीने में 4.31 प्रतिशत था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 28, 2023, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.