ETV Bharat / briefs

ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली पर कार्यशाला, प्रभावी कार्यान्वयन पर दिया गया जोर - एनआईसी कार्यालय

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस दौरान सभी अधिकारियों को ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाया गया और ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए.

कार्यशाला के दौरान अधिकारी.
विपिन सिंह परमार
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:41 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया. विधानसभा सचिवालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया. उन्होंने ई-विधान प्रणाली को और मजबूती देने के लिए इसके तहत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों को ई विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर इसे प्रभावशाली ढंग से लागू करने पर जोर दिया.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा और तकनीकी निदेशक धर्मेश कुमार ने सभी अधिकारियों को ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान किए गए हैं. उन्हें अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति, बजट आवंटन, योजना एवं कार्यों का लेखा-जोखा ऑनलाइन अपलोड करना है. इससे विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे सभी विकास कार्यों, मांगों, लोगों की समस्याओं और अन्य विकास गतिविधियों की सारी जानकारी ऑनलाइन एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.

इस दौरान मंडी में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कार्यालय में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, लाहौल स्पिति के उपायुक्त केके सरोच, एडीएम श्रवण मांटा, एसडीएम निवेदिता नेगी सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे.

कार्यशाला के बाद उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सभी अधिकारियों से ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा और कार्यशाला में प्राप्त जानकारी का सही तरीके से अमल में लाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रणाली के संचालन संबंधी दिक्कत आने पर अधिकारी विधानसभा सचिवालय के हेल्पलाईन नंबर 0177 2657130 और 2659130 पर फोन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया. विधानसभा सचिवालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया. उन्होंने ई-विधान प्रणाली को और मजबूती देने के लिए इसके तहत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों को ई विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर इसे प्रभावशाली ढंग से लागू करने पर जोर दिया.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा और तकनीकी निदेशक धर्मेश कुमार ने सभी अधिकारियों को ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान किए गए हैं. उन्हें अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति, बजट आवंटन, योजना एवं कार्यों का लेखा-जोखा ऑनलाइन अपलोड करना है. इससे विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे सभी विकास कार्यों, मांगों, लोगों की समस्याओं और अन्य विकास गतिविधियों की सारी जानकारी ऑनलाइन एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.

इस दौरान मंडी में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कार्यालय में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, लाहौल स्पिति के उपायुक्त केके सरोच, एडीएम श्रवण मांटा, एसडीएम निवेदिता नेगी सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे.

कार्यशाला के बाद उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सभी अधिकारियों से ई-विधानसभा क्षेत्र प्रबंधन प्रणाली का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने को कहा और कार्यशाला में प्राप्त जानकारी का सही तरीके से अमल में लाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्रणाली के संचालन संबंधी दिक्कत आने पर अधिकारी विधानसभा सचिवालय के हेल्पलाईन नंबर 0177 2657130 और 2659130 पर फोन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.