ETV Bharat / briefs

बच्चों को स्कूल भेजने के बाद मां ने की खुदकुशी, मायका पक्ष के आरोपों के बाद पति गिरफ्तार

मंडी के सरकाघाट में एक महिला ने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद खुदखुशी कर ली. मामले में पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत के बाद महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक, मंडी
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 10:12 PM IST

मंडी: सरकाघाट नगर पंचायत के वार्ड 2 रामनगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब स्कूल से लौटने के बाद बच्चों ने अपनी मां को घर में फंदे से लटका हुआ देखा. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट नगर पंचायत के वार्ड-2 रामनगर में एक महिला ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि माया देवी पत्नी अशोक कुमार ने सुबह अपने तीनों बच्चों को सुबह खाना-पिना खिलाकर स्कूल भेजा और उसके बाद उसका पति दैनिक मजदूरी के लिए घर से चला गया. इस दौरान दोपहर के करीब वह दुपट्टे से बना फंदे से लटक गई. जब स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर आए तो अपनी मां को आवाज लगाई और घर में ढूंढने पर उन्होंने मां को फंदे से झूलते हुए देखा. जिसके बाद वे चिल्लाने लगे, बच्चों की आवाज सुनकर पड़ोसी घर आए और पुलिस व नगर पंचायत अध्यक्ष को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी निगरानी में लोगों ने शव को नीचे उतारा. पुलिस ने माया देवी के पति को भी घटना की जानकारी दी जिसके बाद वह घर पहुंच गया. अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर महिला ने क्यों खुदकुशी की.

वहीं, मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि मृतका का पति उसे तंग करता था. आरोप पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- जनारथा के बाद अब बाबा हरदीप की कांग्रेस में वापसी, विधानसभा चुनाव में उतरे थे बतौर आजाद उम्मीदवार

मंडी: सरकाघाट नगर पंचायत के वार्ड 2 रामनगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब स्कूल से लौटने के बाद बच्चों ने अपनी मां को घर में फंदे से लटका हुआ देखा. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकाघाट नगर पंचायत के वार्ड-2 रामनगर में एक महिला ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि माया देवी पत्नी अशोक कुमार ने सुबह अपने तीनों बच्चों को सुबह खाना-पिना खिलाकर स्कूल भेजा और उसके बाद उसका पति दैनिक मजदूरी के लिए घर से चला गया. इस दौरान दोपहर के करीब वह दुपट्टे से बना फंदे से लटक गई. जब स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर आए तो अपनी मां को आवाज लगाई और घर में ढूंढने पर उन्होंने मां को फंदे से झूलते हुए देखा. जिसके बाद वे चिल्लाने लगे, बच्चों की आवाज सुनकर पड़ोसी घर आए और पुलिस व नगर पंचायत अध्यक्ष को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी निगरानी में लोगों ने शव को नीचे उतारा. पुलिस ने माया देवी के पति को भी घटना की जानकारी दी जिसके बाद वह घर पहुंच गया. अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर महिला ने क्यों खुदकुशी की.

वहीं, मायका पक्ष ने आरोप लगाया है कि मृतका का पति उसे तंग करता था. आरोप पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- जनारथा के बाद अब बाबा हरदीप की कांग्रेस में वापसी, विधानसभा चुनाव में उतरे थे बतौर आजाद उम्मीदवार

सरकाघाट में महिला ने फंदा लगा दी जान, फैली सनसनी
शव कब्‍जे में लेकर जांच में जुटी सरकाघाट पुलिस

मंडी। सरकाघाट नगर पंचायत के वार्ड दो रामनगर में एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फंदा लगाने के कारण अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माया देवी पत्नी अशोक कुमार ने सुबह अपने तीनों बच्चों को सुबह का खाना खिलाकर स्कूल भेजा और उसके बाद उसका पति अशोक कुमार अपनी दैनिक मजदूरी के लिए घर से चला गया। वह घर में अकेली रह गई। दोपहर को उसने घर की छत्‍त पर दुप्‍पटे से बनाए फंदे पर लटक गई। दिन को किसी ने भी नहीं देखा और जब स्कूल की छुट्टी के बाद उसके तीनों बच्चे वापिस आये तो उन्होंने अपनी मां० को पुकारा। जब कोई जवाब नहीं दिया तो वे घर के अंदर चले गए। बाद में उन्होंने अपनी मां को घर की छत से दुपट्टे से झूलते हुए देखा। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंच गए। पड़ोसियों ने पुलिस और नगर पंचायत अध्यक्ष को सूचना दी। सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस की देखरेख में लोगों ने माया देवी का फंदा काटकर नीचे उतारा। पुलिस ने माया देवी के पति को भी घटना बारे सूचना दी और वह भी घर पहुंचा। पुलिस ने अपनी जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट पंहुचाया। जहां आगामी कल उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.