सोलन: हिमाचल प्रदेश में जहां कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित लोग अब ठीक भी हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में लोगों के ठीक होने की रिकवरी दर लगातार बढ़ती जा रही है. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक साथ 12 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि बीते कल कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजे गए थे, जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वहीं, आठ लोग अभी भी पॉजिटिव है.
उन्होंने बताया कि इन 12 लोगों में दो बच्चे, पांच पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नौणी कोविड केयर सेंटर में 6 लोग, नालागढ़ लेबर हॉस्टल से 3 और ईएसआई काठा अस्पताल से 2 लोग इनमें शामिल हैं.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन में अब तक कोरोना वायरस 84 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से अभी तक 38 कोरोना के मामले एक्टिव हैं. वहीं, 46 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोग जिला में आ रहे हैं. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनके संपर्क में आए लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग निगरानी में रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला भर से करीब 200 से 300 सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
पढ़ें: आपातकाल के 45 साल : पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा इमरजेंसी को हमेशा याद रखना चाहिए