ETV Bharat / briefs

कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा: कोरोना काल में घरों में सो गए थे कांग्रेसी - Corona virus

स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले को लेकर जहां कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है, वहीं सरकार के बचाव में भाजपा नेता भी शब्दों के बाणों का जवाब, शब्दों के बाणों से ही दे रहे हैं

Health department scam
जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 7:54 PM IST

नाहन: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी है. दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस विधायक ने प्रेस के दौरान बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी. अब बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस पर पलटवार किया है.

सिरमौर जिला के भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसियों के पास इस वक्त कोई मुद्दा नहीं है और वह सरकार की लोकप्रियता को देख पूरी तरह से बौखला गए हैं. कोरोना काल में कांग्रेस नेता अपने घरों में सो गए थे. इस बीच जनता की मुश्किलों और दिक्कतों को दूर करने के लिए कांग्रेस का कोई भी नेता सामने नहीं आया, जबकि भाजपा ने जन-जन तक पहुंचने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोजन, राशन, मास्क सहित अन्य कई सेवाओं के कार्य किए.

वीडियो

जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस की बौखलाहट साफ दिख रही है और हालात ऐसे हैं कि कभी यह मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं, तो कभी भाजपा पर छींटाकशी कर रहे हैं. कांग्रेस अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है.

जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि जयराम सरकार के अढ़ाई साल के विकास की बदौलत मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देख कांग्रेसी बौखला गए हैं. अखबारों की सुर्खियों में बने रहने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता भलीभांति परिचित है. विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं है.

सरकार सहित सभी नेता पाक साफ हैं और हर चीज की जांच चल रही है. जांच में जल्द दूध दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. भाजपा ने कांग्रेसियों को सलाह देते हुए कहा कि जन सेवा के कार्यों में लगकर जनता के बीच जाएं और अभी भी कोविड-19 महामारी चली हुई है, लिहाजा वे जनता का दिल जीतने की कोशिश करें. बेबुनियाद आरोप लगाकर कांग्रेसियों का भला नहीं होने वाला है.

कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले को लेकर जहां कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है, वहीं सरकार के बचाव में भाजपा नेता भी शब्दों के बाणों का जवाब, शब्दों के बाणों से ही दे रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का एक ऑडियो वायरल हुआ था. आरोप है कि ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर पैसों के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद विजिलेंस ने स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार किया था.

ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत अन्य संगठन बीजेपी पर हमलावर हो गए थे. विपक्ष ने इस इस मामले में बीजेपी के बड़े नेताओं का हाथ बताया था. चौतरफा होते हमलों के बाद राजीव बिंदल को अपना बीजेपी अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था. हलांकि विपक्ष समेत कई संगठन बिंदल के इस्तीफे से खुश नहीं हैं और सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं.

नाहन: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच जंग छिड़ी है. दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस विधायक ने प्रेस के दौरान बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी. अब बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस पर पलटवार किया है.

सिरमौर जिला के भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसियों के पास इस वक्त कोई मुद्दा नहीं है और वह सरकार की लोकप्रियता को देख पूरी तरह से बौखला गए हैं. कोरोना काल में कांग्रेस नेता अपने घरों में सो गए थे. इस बीच जनता की मुश्किलों और दिक्कतों को दूर करने के लिए कांग्रेस का कोई भी नेता सामने नहीं आया, जबकि भाजपा ने जन-जन तक पहुंचने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोजन, राशन, मास्क सहित अन्य कई सेवाओं के कार्य किए.

वीडियो

जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस की बौखलाहट साफ दिख रही है और हालात ऐसे हैं कि कभी यह मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं, तो कभी भाजपा पर छींटाकशी कर रहे हैं. कांग्रेस अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है.

जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि जयराम सरकार के अढ़ाई साल के विकास की बदौलत मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देख कांग्रेसी बौखला गए हैं. अखबारों की सुर्खियों में बने रहने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कांग्रेस इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे प्रदेश की जनता भलीभांति परिचित है. विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं है.

सरकार सहित सभी नेता पाक साफ हैं और हर चीज की जांच चल रही है. जांच में जल्द दूध दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. भाजपा ने कांग्रेसियों को सलाह देते हुए कहा कि जन सेवा के कार्यों में लगकर जनता के बीच जाएं और अभी भी कोविड-19 महामारी चली हुई है, लिहाजा वे जनता का दिल जीतने की कोशिश करें. बेबुनियाद आरोप लगाकर कांग्रेसियों का भला नहीं होने वाला है.

कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले को लेकर जहां कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है, वहीं सरकार के बचाव में भाजपा नेता भी शब्दों के बाणों का जवाब, शब्दों के बाणों से ही दे रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का एक ऑडियो वायरल हुआ था. आरोप है कि ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर पैसों के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद विजिलेंस ने स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार किया था.

ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत अन्य संगठन बीजेपी पर हमलावर हो गए थे. विपक्ष ने इस इस मामले में बीजेपी के बड़े नेताओं का हाथ बताया था. चौतरफा होते हमलों के बाद राजीव बिंदल को अपना बीजेपी अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था. हलांकि विपक्ष समेत कई संगठन बिंदल के इस्तीफे से खुश नहीं हैं और सीएम के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.