ETV Bharat / briefs

गगरेट के 5 वार्डों में बने नए कंटेनमेंट जोन, DC ऊना ने जारी किए आदेश - डीसी ऊना संदीप कुमार

गगरेट उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना से प्रभावित कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी.

dc una
dc una
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:51 PM IST

ऊना: जिला के गगरेट उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. डीसी ऊना संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर-आठ में कमलेश देवी की दुकान से केसर सिंह के घर तक का क्षेत्र जो आगे फतेह सिंह के घर पर समाप्त होता है. कंटेनमेट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत अप्पर भंजाल के वार्ड नंबर-सात में भंजाल तलाब से सुंकाली संपर्क मार्ग पर स्थित मोहल्ला जमनी वाला में रमेश के घर से दिलबाग के घर तक, ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नंबर सात में मुकेश बहादुर के घर से बलदेव सिंह के घर तक.

ग्राम पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर पांच में रमा देवी के घर से गिरधारी लाल के घर तक का क्षेत्र जो आगे दर्जी की दुकान की संपर्क सड़क पर बंद होता है और ग्राम पंचायत चलेट के वार्ड नंबर-चार में वह क्षेत्र जो दौलतपुर चौक पुल के पूर्वी ओर से बिट्टूू सब्जी वाले की दुकान पर समाप्त होता. इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

डीसी संदीप कुमार ने कह कि भद्रकाली के वार्ड नंबर-आठ के शेष भाग, भंजाल के वार्ड नंबर सात के शेष भाग, नंगल जरियाला के वार्ड नंबर सात के शेष, गगरेट पंचायत के वार्ड नंबर-पांच के शेष भाग और ग्राम पंचायत चलेट के वार्ड नंबर-चार के शेष भाग को बफर जोन बनाया गया है. कोरोना से प्रभावित कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी.

पढ़ें: जयराम के 'दरबार' में शामिल हुए 3 मंत्री, यहां जानें तीनों का राजनीतिक सफर

पढ़ें: कोरोना से कैसे जंग जीतेगा नाहन! नहीं मिल रहा जनता का सहयोग

ऊना: जिला के गगरेट उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. डीसी ऊना संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर-आठ में कमलेश देवी की दुकान से केसर सिंह के घर तक का क्षेत्र जो आगे फतेह सिंह के घर पर समाप्त होता है. कंटेनमेट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत अप्पर भंजाल के वार्ड नंबर-सात में भंजाल तलाब से सुंकाली संपर्क मार्ग पर स्थित मोहल्ला जमनी वाला में रमेश के घर से दिलबाग के घर तक, ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नंबर सात में मुकेश बहादुर के घर से बलदेव सिंह के घर तक.

ग्राम पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर पांच में रमा देवी के घर से गिरधारी लाल के घर तक का क्षेत्र जो आगे दर्जी की दुकान की संपर्क सड़क पर बंद होता है और ग्राम पंचायत चलेट के वार्ड नंबर-चार में वह क्षेत्र जो दौलतपुर चौक पुल के पूर्वी ओर से बिट्टूू सब्जी वाले की दुकान पर समाप्त होता. इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

डीसी संदीप कुमार ने कह कि भद्रकाली के वार्ड नंबर-आठ के शेष भाग, भंजाल के वार्ड नंबर सात के शेष भाग, नंगल जरियाला के वार्ड नंबर सात के शेष, गगरेट पंचायत के वार्ड नंबर-पांच के शेष भाग और ग्राम पंचायत चलेट के वार्ड नंबर-चार के शेष भाग को बफर जोन बनाया गया है. कोरोना से प्रभावित कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी.

पढ़ें: जयराम के 'दरबार' में शामिल हुए 3 मंत्री, यहां जानें तीनों का राजनीतिक सफर

पढ़ें: कोरोना से कैसे जंग जीतेगा नाहन! नहीं मिल रहा जनता का सहयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.