ETV Bharat / briefs

Covid 19: किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. इस बारे में किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि थी. इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला किन्नौर में भी राजीव गांधी कोरोना योद्धा उत्साहवर्धन कार्यक्रम के तहत जिला के सभी कोरोना वीरों व जिला प्रशासन के कोरोना महामारी के दौरान अच्छे कार्यो के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.

 Corona warriors honored
कोरोना योद्धा सम्मानित
author img

By

Published : May 23, 2020, 1:37 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने आज कोरोना महामारी से जंग में लड़ रहे सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी व अन्य कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त किन्नौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, पत्रकार, सफाई कर्मियों और मेडिकल स्टाफ को किन्नौरी टोपी व मालाओं से सम्मानित किया है.

इस बारे में किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि थी. इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला किन्नौर में भी राजीव गांधी कोरोना योद्धा उत्साहवर्धन कार्यक्रम के तहत जिला के सभी कोरोना वीरों व जिला प्रशासन के कोरोना महामारी के दौरान अच्छे कार्यों के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.

वीडियो.

उमेश नेगी ने कहा कि कोरोना योद्धा देश व प्रदेश में इस महामारी से लड़ रहे हैं. इसलिए हमें सभी सफाई कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस जवान, होमगार्ड के जवान और पत्रकारों को इस विपदा की घड़ी में सम्मानित करना चाहिए.

बता दें कि जिला किन्नौर में अबतक कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है, लेकिन बाहरी राज्यों व जिलों से हजारों लोगों ने किन्नौर में प्रवेश किया है. ऐसे में मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों व पुलिस जवानों की ड्यूटी संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में लगातार लगी हुई है. इसके चलते इन सभी कोरोना योद्धाओं को अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं. ऐसे में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर इनका हौसला अफजाई किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार मामले में 2 हफ्ते बाद होगी सुनवाई

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने आज कोरोना महामारी से जंग में लड़ रहे सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी व अन्य कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त किन्नौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, पत्रकार, सफाई कर्मियों और मेडिकल स्टाफ को किन्नौरी टोपी व मालाओं से सम्मानित किया है.

इस बारे में किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि थी. इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला किन्नौर में भी राजीव गांधी कोरोना योद्धा उत्साहवर्धन कार्यक्रम के तहत जिला के सभी कोरोना वीरों व जिला प्रशासन के कोरोना महामारी के दौरान अच्छे कार्यों के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.

वीडियो.

उमेश नेगी ने कहा कि कोरोना योद्धा देश व प्रदेश में इस महामारी से लड़ रहे हैं. इसलिए हमें सभी सफाई कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस जवान, होमगार्ड के जवान और पत्रकारों को इस विपदा की घड़ी में सम्मानित करना चाहिए.

बता दें कि जिला किन्नौर में अबतक कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है, लेकिन बाहरी राज्यों व जिलों से हजारों लोगों ने किन्नौर में प्रवेश किया है. ऐसे में मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों व पुलिस जवानों की ड्यूटी संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में लगातार लगी हुई है. इसके चलते इन सभी कोरोना योद्धाओं को अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं. ऐसे में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर इनका हौसला अफजाई किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार मामले में 2 हफ्ते बाद होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.