हमीरपुर: थाना हमीरपुर के तहत पड़ने वाली कालेअंब पंचायत में भी पुलिस ने जहरीली शराब की खेप बरामद (Hamirpur Police caught Illegal Liquor) की है. यहां पर बड़ी मात्रा में शराब माफिया ने जहरीली शराब को ठिकाने लगाने का प्रयास किया था. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी शराब बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि यहां पर पुलिस ने कुछ टूटी हुई बोतलें और बोतलों के ढक्कन भी बरामद किए हैं.
संभावना जताई जा रही है कि यहां पर शराब (Illegal Liquor in kalamb Hamirpur) माफिया ने बड़े स्तर पर जहरीली शराब को ठिकाने लगाया है. यहां पर पुलिस के रेड अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब को ठिकाने लगाने के लिए यहां पर कुछ बोतलों को तोड़ा गया है. जबकि कुछ शराब को नष्ट कर बोतलों को ठिकाने लगाया गया है. लेकिन, इन बोतलों के ढक्कन यहां से पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
यहां पर ठिकाने लगाई शराब के तार भी कांग्रेस से निष्कासित नेता से जुड़ रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और कई जगहों पर दबिश देकर दर्जनों पेटियां जहरीली शराब की बरामद की गई हैं. वहीं, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Akriti Sharma) ने बताया कि पुलिस की रेड जारी है. इस विषय पर विस्तृत जानकारी बुधवार को ही दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: सरकारी डिपो की पैकेट बंद दाल में निकला चूहा, वायरल हो रहा वीडियो