ETV Bharat / briefs

नशे में धुत युवक ने महिला और उसकी बेटी के साथ की छेड़छाड़, गिरफ्तार - महारी पंचायत

ठियोग के महारी पंचायत में मंगलवार देर रात युवक ने एक विधवा महिला के घर आकर गाली गलोच की. युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Drunk young man molests woman
महिला के साथ छेड़छाड़ ठियोग
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 2:01 PM IST

ठियोग: उपमंडल ठियोग के महारी पंचायत में एक विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ मंगलवार रात में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. एक युवक पर नशे में धुत्त होकर महिला के घर में घुसकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात युवक महिला के घर आया और उन्हें दरवाजा खोलने के लिए कहने लगा. महिला के दरवाजा न खोलने पर वह दरवाजा तोड़ने लगा और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद महिला ने डर कर दरवाजा खोल दिया. युवक घर के अंदर शराब पीने लगा और गाली गलोच करने लगा. युवक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा और लड़की को उसके साथ भागने के लिए विवश करने लगा.

वीडियो.

युवक की हरकतों से घबराई लड़की ने अपने रिश्तेदार को फोन किया, जिन्होंने गुड़िया हेल्पलाइन पर बात की और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस स्टेशन छैला की टीम रात करीब 1 बजे पीड़ित के घर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया.

महिला ने बुधवार सुबह पुलिस स्टेशन छैला में केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़ित सहित गांव में पंचायत सदस्य के बयान भी दर्ज किए हैं. पीड़ित लड़की और उसकी मां का कहना है कि जब वो रात को सो गई थी जब एक युवक ने उन्हें डराया और जान से मारने की धमकी दी.

वहीं, रिश्तेदार महिला और गांव की पंचायत सदस्य का कहना है कि युवक घर मे घुसकर रात की लड़की को भगाना चाहता था और इस बीच उसने दोनों के साथ मारपीट भी की. उन्होंने कहा कि इस आरोपी युवक को पुलिस कड़ी सजा दिलवाए और दोनों महिलाओं को सुरक्षा भी प्रदान की जाए.

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि जैसे ही उन्हें फोन पर सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने महिला और उसकी बेटी के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में आज होगी BJP की वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित

ठियोग: उपमंडल ठियोग के महारी पंचायत में एक विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ मंगलवार रात में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. एक युवक पर नशे में धुत्त होकर महिला के घर में घुसकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात युवक महिला के घर आया और उन्हें दरवाजा खोलने के लिए कहने लगा. महिला के दरवाजा न खोलने पर वह दरवाजा तोड़ने लगा और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद महिला ने डर कर दरवाजा खोल दिया. युवक घर के अंदर शराब पीने लगा और गाली गलोच करने लगा. युवक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा और लड़की को उसके साथ भागने के लिए विवश करने लगा.

वीडियो.

युवक की हरकतों से घबराई लड़की ने अपने रिश्तेदार को फोन किया, जिन्होंने गुड़िया हेल्पलाइन पर बात की और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस स्टेशन छैला की टीम रात करीब 1 बजे पीड़ित के घर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया.

महिला ने बुधवार सुबह पुलिस स्टेशन छैला में केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़ित सहित गांव में पंचायत सदस्य के बयान भी दर्ज किए हैं. पीड़ित लड़की और उसकी मां का कहना है कि जब वो रात को सो गई थी जब एक युवक ने उन्हें डराया और जान से मारने की धमकी दी.

वहीं, रिश्तेदार महिला और गांव की पंचायत सदस्य का कहना है कि युवक घर मे घुसकर रात की लड़की को भगाना चाहता था और इस बीच उसने दोनों के साथ मारपीट भी की. उन्होंने कहा कि इस आरोपी युवक को पुलिस कड़ी सजा दिलवाए और दोनों महिलाओं को सुरक्षा भी प्रदान की जाए.

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि जैसे ही उन्हें फोन पर सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने महिला और उसकी बेटी के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में आज होगी BJP की वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.