ऊना: जिले की जसवां पंचायत (Suicide in Rajpur Jaswan Panchayat UNA) में एक 18 वर्षीय किशोर का शव घर के समीप पेड़ से लटका हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि किशोर दसवीं पास था और अंदेशा है कि वह कुछ समय से अवसाद का शिकार था. मामले की पुष्टि थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके स्वजनों के सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद राजपुर जसवां के रहने वाले इस लड़के का शव घर के समीप ही जामुन के पेड़ से लटता हुआ पाया (Suicide in UNA) गया. किशोर सुबह से ही घर से लापता था. परिवार के सदस्य उसे गांव में आसपास ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला. वहीं, दोपहर बाद चार बजे के करीब मृतक के पिता ने घर के समीप ही एक जगह उसे देखकर आने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने घर से लगभर चार सौ मीटर दूरी पर ही एक जामुन के पेड़ पर उनके बेटे का शव लटका पाया.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में (Regional Hospital UNA) शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के तीन भाई और दो बहने भी हैं. जबकि मृतक माता-पिता की पांचवीं संतान था. एसपी ऊना अर्जित सेन (SP Una Arjit Sen) ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौत के सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेंगे.