कुल्लू: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं. इस वजह से हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का उद्घाटन भी टल गया है. कोरोना संक्रमण के चलते बुधवार को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज हिमाचल के दो बड़े पुलों दारचा व पलचान का वर्चुअल लोकार्पण करना था. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रक्षा मंत्री को कार्यक्रम में मनाली से ऑनलाइन जुड़ना था, लेकिन अब सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं.
बता दें कि लाहुल के दारचा में बीआरओ के मार्गदर्शन में 360 मीटर लंबा पुल बनाया गया है. कड़ाके की ठंड में कड़ी मशक्कत के बाद पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. पलचान में बीआरओ ने वैली ब्रिज का निर्माण किया है. इन दोनों पुलों के निर्माण से भारतीय सेना को मजबूती मिली है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज मनाली-लेह मार्ग पर बने दो पुलों का लोकार्पण करना था. प्रदेश सरकार सहित बीआरओ ने तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो जाने से अब पुलों का लोकार्पण भी लटक गया है. मनाली-लेह मार्ग पर बने दोनों पुल लेह-लद्दाख में सीमावर्ती क्षेत्र तक पहुंचने में मददगार साबित होंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले रक्षा मंत्री को अटल टनल का जायजा लेने मनाली आना था, लेकिन उनकी जगह बुधवार को रक्षा सचिव डॉक्टर अजय कुमार मनाली पहुंचे. रक्षा सचिव ने बीआरओ के चीफ इंजीनियर विशेष सेवा मेडल प्राप्त केपी पुरथोमसन से बैठक कर लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल का भी दौरा किया और निमार्ण कार्य सहित लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया.