ETV Bharat / bharat

रामोजी फिल्म सिटी घूमने आए पर्यटकों में दिखा उत्साह, रंगारंग प्रस्तुतियों से हुए मंत्रमुग्ध - RFC hyderabad

कोरोना महामारी के बाद हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी पहुंच रहे पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पर्यटक यहां आकर मनोरंजन की दुनिया का आनंद ले रहे हैं. हाल में यहां आए पर्यटकों ने कहा कि वे बार-बार रामोजी फिल्म सिटी घूमना पसंद करेंगे.

रामोजी फिल्म सिटी
रामोजी फिल्म सिटी
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 3:57 PM IST

हैदराबाद : विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) बीते आठ अक्टूबर से पर्यटकों के लिए फिर से खुल गई है. रामोजी फिल्म सिटी खुलने के बाद से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और मनोरंजन की दुनिया का आनंद ले रहे हैं.

हैदराबाद स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में पर्यटकों के लिए हर रोज रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होती हैं. कोरोना महामारी के बाद फिल्म सिटी की सैर करने पहुंच रहे पर्यटक यहां आकर अद्भुत अनुभूति महसूस करते हैं.

हाल के दिनों में यहां पहुंचे पर्यटक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गए. पर्यटकों ने गार्डन की सुंदरता का आनंद लिया और परिवार व दोस्तों के साथ रात के समय फिल्म सिटी में लाइटिंग का खूबसूरत नजारा भी देखा.

रामोजी फिल्म सिटी में विशेष प्ले जोन बच्चों के आकर्षण का केंद्र है. पर्यटकों ने कहा कि वे बार-बार रामोजी फिल्म सिटी घूमना पसंद करेंगे.

रामोजी फिल्म सिटी घूमने आए पर्यटकों में दिखा उत्साह

जो लोग 10-15 साल पहले फिल्म सिटी घूमने आए थे..वो कोरोना महामारी के बाद फिर सैर करने आए, जिससे उनकी पिछली यात्रा की यादें ताजा हो गईं. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब यहां मनोरंजन के कार्यक्रम बढ़ गए हैं.

रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर पर्यटक काफी खुश हुए. उन्होंने संगीतमय प्रस्तुतियों का आनंद लिया. नृत्य कार्यक्रम को देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए. यहां तक कि उन्होंने डांसरों के साथ नृत्य भी किया. पर्यटक लाइटिंग से सजाए गए सुंदर बगीचों में घूमते रहे.

रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी खासा ख्याल रखा जाता है. फिल्म सिटी प्रबंधन की तरफ से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एहतियाती कदम उठाए गए हैं और कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद खुली 'रामोजी फिल्म सिटी', पहले ही दिन हजारों पर्यटक पहुंचे

हैदराबाद : विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) बीते आठ अक्टूबर से पर्यटकों के लिए फिर से खुल गई है. रामोजी फिल्म सिटी खुलने के बाद से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और मनोरंजन की दुनिया का आनंद ले रहे हैं.

हैदराबाद स्थित दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में पर्यटकों के लिए हर रोज रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होती हैं. कोरोना महामारी के बाद फिल्म सिटी की सैर करने पहुंच रहे पर्यटक यहां आकर अद्भुत अनुभूति महसूस करते हैं.

हाल के दिनों में यहां पहुंचे पर्यटक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गए. पर्यटकों ने गार्डन की सुंदरता का आनंद लिया और परिवार व दोस्तों के साथ रात के समय फिल्म सिटी में लाइटिंग का खूबसूरत नजारा भी देखा.

रामोजी फिल्म सिटी में विशेष प्ले जोन बच्चों के आकर्षण का केंद्र है. पर्यटकों ने कहा कि वे बार-बार रामोजी फिल्म सिटी घूमना पसंद करेंगे.

रामोजी फिल्म सिटी घूमने आए पर्यटकों में दिखा उत्साह

जो लोग 10-15 साल पहले फिल्म सिटी घूमने आए थे..वो कोरोना महामारी के बाद फिर सैर करने आए, जिससे उनकी पिछली यात्रा की यादें ताजा हो गईं. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब यहां मनोरंजन के कार्यक्रम बढ़ गए हैं.

रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर पर्यटक काफी खुश हुए. उन्होंने संगीतमय प्रस्तुतियों का आनंद लिया. नृत्य कार्यक्रम को देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए. यहां तक कि उन्होंने डांसरों के साथ नृत्य भी किया. पर्यटक लाइटिंग से सजाए गए सुंदर बगीचों में घूमते रहे.

रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी खासा ख्याल रखा जाता है. फिल्म सिटी प्रबंधन की तरफ से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एहतियाती कदम उठाए गए हैं और कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद खुली 'रामोजी फिल्म सिटी', पहले ही दिन हजारों पर्यटक पहुंचे

Last Updated : Oct 18, 2021, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.