ETV Bharat / bharat

जब मंच पर शशि थरूर गाने लगे, 'एक अजनबी हसीना से, यूं मुलाकात हो गई...' - श्रीनगर में थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय रहने के लिए मशहूर हैं. उनके ट्वीट अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ताजा घटनाक्रम में थरूर का एक वीडियो ट्वीट चर्चा में है. जानिए थरूर ने क्या ट्वीट किया

शशि थरूर
शशि थरूर
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 4:37 PM IST

श्रीनगर : कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक अलग अंदाज सामने आया है. उन्हें जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में स्टेज पर गाना गुनगुनाते देखा गया. खुद थरूर ने अपने इस हुनर को ट्विटर पर शेयर किया. दिलचस्प है कि थरूर के इस वीडियो को दो घंटे से भी कम समय में 46 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

थरूर ने एक ट्वीट में लिखा, 'सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद, मुझे सदस्यों के लिए गाने के लिए राजी किया गया.'

थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह पूर्वाभ्यास और शौकिया तौर पर किया गया है लेकिन आप इसका आनंद लें.

जब मंच पर शशि थरूर गाने लगे, 'एक अजनबी हसीना से, यूं मुलाकात हो गई...

गौरतलब है कि सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी संसदीय समिति जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की थी. बैठक फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई थी जहां उनके बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे.

इस संबंध में उमर ने ट्वीट किया था, 'सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के अध्यक्ष थरूर ने आज शाम श्रीनगर में लोकसभा के अपने सहयोगी और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की.' उमर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'शशि थरूर आपको देखकर अच्छा लगा. मैं जल्द ही दिल्ली में अपनी बातचीत जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.'

इससे पहले थरूर ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट को लेकर भी ट्वीट कर सुर्खियां बटोरीं थीं. थरूर ने मैच में स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को न खिलाए जाने को लेकर कहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में न होना ऐसा है, जैसे आप मौत को दावत दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND VS ENG : ओवल टेस्ट से अश्विन बाहर, थरूर बोले- क्या हारने के लिए खेल रहे हैं ?

ओवल में भारत इंग्लैंड टेस्ट पर थरूर ने यह भी सवाल किया था कि क्या टीम इंडिया हारने के लिए खेल रही है.

श्रीनगर : कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक अलग अंदाज सामने आया है. उन्हें जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में स्टेज पर गाना गुनगुनाते देखा गया. खुद थरूर ने अपने इस हुनर को ट्विटर पर शेयर किया. दिलचस्प है कि थरूर के इस वीडियो को दो घंटे से भी कम समय में 46 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

थरूर ने एक ट्वीट में लिखा, 'सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद, मुझे सदस्यों के लिए गाने के लिए राजी किया गया.'

थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह पूर्वाभ्यास और शौकिया तौर पर किया गया है लेकिन आप इसका आनंद लें.

जब मंच पर शशि थरूर गाने लगे, 'एक अजनबी हसीना से, यूं मुलाकात हो गई...

गौरतलब है कि सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी संसदीय समिति जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की थी. बैठक फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई थी जहां उनके बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे.

इस संबंध में उमर ने ट्वीट किया था, 'सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के अध्यक्ष थरूर ने आज शाम श्रीनगर में लोकसभा के अपने सहयोगी और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की.' उमर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, 'शशि थरूर आपको देखकर अच्छा लगा. मैं जल्द ही दिल्ली में अपनी बातचीत जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.'

इससे पहले थरूर ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट को लेकर भी ट्वीट कर सुर्खियां बटोरीं थीं. थरूर ने मैच में स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को न खिलाए जाने को लेकर कहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में न होना ऐसा है, जैसे आप मौत को दावत दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND VS ENG : ओवल टेस्ट से अश्विन बाहर, थरूर बोले- क्या हारने के लिए खेल रहे हैं ?

ओवल में भारत इंग्लैंड टेस्ट पर थरूर ने यह भी सवाल किया था कि क्या टीम इंडिया हारने के लिए खेल रही है.

Last Updated : Sep 6, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.