नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में पीओ के 2000 पदों के लिए आवेदन जमा किए जा रहे हैं. इसकी आखिरी तारीख तीन अक्टूबर है. पहले अंतिम तारीख 27 सितंबर थी, बाद में तारीख की सीमा बढ़ा दी गई.
अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. अभी आप एसबीआई की वेब-साइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें. आप WWW. SBI.CO.IN/CAREER या फिर bank.sbi/careers/currentopenings पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
2000 पदों में से ओबीसी के लिए 540 पद, ईडब्लूएस के लिए 200 पद, अनुसूचित जाति के लिए 300 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 150 पद आरक्षित हैं. सामान्य वर्ग के लिए 810 पद हैं.
इसके लिए नवंबर महीने में परीक्षा होगी. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मेंस और उसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट है. आखिर में साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन होगा. इन चरणों से गुजरने के बाद ही आप अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों की सूची में शामिल होंगे.
आवेदन करने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. अगर आप आखिरी साल में तो भी आवेदन कर सकते हैं. आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के छात्रों के लिए उम्र सीमा में पांच साल तक की छूट है. कितना मिलेगा वेतन- आपको 41960 रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी.
पढ़ें : आगरा में अंग्रेज जलाते थे नोटों की गड्डियां, राख होने तक खड़ा रहता था अधिकारी