नई दिल्ली : पीएम मोदी पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर किसानों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम 25 दिसंबर को होगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे.
- अवध क्षेत्र के 18 जिलों में 377 जगहों पर किसान चौपाल लगेगी
- कृषि मंत्री की चिट्ठी लेकर घर-घर जाएगी भाजपा
- किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे
- घर-घर जाकर किसानों के हित में किए गए काम बताएंगे भाजपा कार्यकर्ता
पीएमओ बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए जाने वाले किस्त से 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक का हस्तांतरण किया जा सकेगा.
इस संबंध में कहा गया है कि 25 दिसंबर के कार्यक्रम में 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ पीएम मोदी संवाद करेंगे.
बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम किसान कल्याण योजना के लाभुक सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर अपने अनुभव साझा करेंगे. कार्यक्रम में कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे.