सोलन: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण तबाही का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के कारण प्रदेशभर से नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. मानसून के चलते प्रदेश में हजारों करोड़ों रुपयों का नुकसान तो हुआ ही है, लेकिन इसके साथ ही प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहरों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोलन जिले से भी सामने आई हैं. जहां बारिश का कहर 602 साल पुराने किले पर बरपा है.
लैंडस्लाइड की चपेट में नालागढ़ किला: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में लगातार बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में भी भारी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. जहां 602 साल पुरानी हंडूर रियासत के ऐतिहासिक फोर्ट का एक हिस्सा लैंडस्लाइड के चलते ढह गया है. वर्तमान समय में यहां पर हेरीटेज रिसोर्ट चलाया जा रहा है. जिसके 4 कमरे लैंडस्लाइड की चपेट में आने से ढह गए. इस सारी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
नालागढ़ किले का इतिहास: जानकारी के अनुसार सन 1421 में राजा बिक्रम चंद ने नालागढ़ रियासत में इस भव्य किले को बनवाया था. इस किले की वास्तुकला मुगल शैली में बनाई गई थी. इसे नालागढ़ किले के नाम से भी जाना जाता है. इस किले के अंदर भव्य मंदिर का भी निर्माण करवाया गया था. नालागढ़ किले को शहर की सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम माना जाता था. इसके अलावा यह किला नालागढ़ रियासत की रक्षा रिंग का भी हिस्सा था. जो की आमेर किला, जयगढ़ किला और नालागढ़ किला, तीनों को मिलाकर बनाया गया था.
602 साल पुराने किले में लैंडस्लाइड: मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ में भारी बारिश के चलते विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. 602 साल पुराने किले में भी भारी लैंडस्लाइड हुआ है. जिसमें फोर्ट के किनारे के 4 कमरे गिर गए हैं. मौजूदा समय में एक निजी व्यक्ति द्वारा यहां पर हेरीटेज रिसोर्ट चलाया जाता है और इसकी सुरक्षा और रखरखाव का जिम्मा भी उन्हीं के पास है.
बारिश को लेकर येलो अलर्ट: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेशभर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, जिला प्रशासन सोलन भी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे लोग घरों पर सुरक्षित रहें. सोलन प्रशासन लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आग्रह कर रहा है.
ये भी पढ़ें: कभी राजाओं की शान था ये किला, अब टूरिस्ट ले रहे यहां राजपूताना लाइफस्टाइल का मजा
ये भी पढे़ं: हिमाचल में मानसून का तांडव, प्रदेश में 6800 करोड़ का नुकसान, अभी भी 302 सड़कें बंद, 8626 आशियाने बर्बाद