मुंबई: मुंबई की बोरीवली पुलिस ने एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार किया है जो ट्रैकिंग के बहाने हिमाचल प्रदेश के मनाली से महाराष्ट्र की राजधानी में ड्रग्स लाता था. बोरीवली एटीसी की टीम ने छात्र के पास से मनाली की 1,50,000 रुपये की चरस बरामद की है.
छात्र मुंबई में अपने साथी छात्रों को सप्लाई करने के लिए मनाली से ड्रग्स लाता था. बोरीवली पुलिस अब मनाली के एक बड़े ड्रग डीलर की तलाश कर रही है. बोरीवली पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल शाम करीब साढ़े चार बजे जब एटीसी की टीम बोरीवली इलाके में गश्त कर रही थी तो बोरीवली गोविंद नगर इलाके में नील टावर सोसाइटी के पास कुछ लोगों को संदिग्ध हालात में देखा गया.
पुलिस ने कहा कि 'जब व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच की गई तो उसके कब्जे से ड्रग्स के कुछ पैकेट मिले और जब पुलिस ने उनकी जांच की तो पता चला कि यह मनाली की ड्रग्स है.'
जब पूछताछ और जांच की गई तो पता चला कि मुंबई के कांदिवली पोइसर इलाके का रहने वाला एक छात्र लंबे समय से नशे के धंधे में शामिल था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि छात्र ट्रेकिंग के बहाने मनाली जाता है और वहां से वह ड्रग्स की खेप मुंबई लाता है जिसे वह अपने साथी छात्रों को सप्लाई करता था.
पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला कि आरोपी छात्र इससे पहले भी करीब दो से तीन बार मनाली जा चुका था और चरस लाकर छात्रों को सप्लाई करता था. मनाली से छात्र को चरस देने वाले आरोपी की बोरीवली एटीसी की टीम ने तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पढ़ें- Assam two arrested: असम में 8 करोड़ का ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार
(ANI)