ETV Bharat / bharat

Murder in Punjab: कबड्डी मैच में तड़तड़ाई गोलियां, इंटरनेशनल खिलाड़ी की सरेआम हत्या - कबड्डी मैच में तड़तड़ाई गोलियां

पंजाब के जालंधर में (Jalandhar Punjab) सोमवार शाम इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर (International Kabaddi Player) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

kabaddi
संदीप नंगल अंबिया
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:41 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 2:00 PM IST

जालंधर: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी (International Kabaddi Player) संदीप नंगल अंबिया (murder of Sandeep Nangal Ambiya) की एक मैच के दौरान ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम स्टेडियम में खेले जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान अचानक अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू हो गईं. इस फायरिंग में कबड्डी टीम में शामिल खिलाड़ी संदीप नंगर अंबिया को कई सारी गोलियां लगीं. यह देख दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे.

देखिए वीडियो

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में घायल खिलाड़ी को एक चार पहिया वाहन में लेकर अस्पताल भागे लेकिन ज्यादा खून बह जाने से घायल की रास्ते में ही मौत हो गई. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर और अस्पताल में पहुंच गई हैं. इलाके में हालात न बिगड़ें, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर फायरिंग करने आए बदमाशों के बारे में सुराग लेने में जुट गए और आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- 1998 वंधमा हत्याकांड: जब 23 कश्मीरी पंडितों की हत्या से दहल उठा था पूरा गांव

इसके अलावा पुलिस यह भी जानने में जुटी हैं कि मारे गए खिलाड़ी की किसी से लेनदेन या और किसी वजह से रंजिश तो नहीं चल रही थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल शुरू कर दी है.

जालंधर: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी (International Kabaddi Player) संदीप नंगल अंबिया (murder of Sandeep Nangal Ambiya) की एक मैच के दौरान ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम स्टेडियम में खेले जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान अचानक अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू हो गईं. इस फायरिंग में कबड्डी टीम में शामिल खिलाड़ी संदीप नंगर अंबिया को कई सारी गोलियां लगीं. यह देख दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे.

देखिए वीडियो

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में घायल खिलाड़ी को एक चार पहिया वाहन में लेकर अस्पताल भागे लेकिन ज्यादा खून बह जाने से घायल की रास्ते में ही मौत हो गई. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर और अस्पताल में पहुंच गई हैं. इलाके में हालात न बिगड़ें, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर फायरिंग करने आए बदमाशों के बारे में सुराग लेने में जुट गए और आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- 1998 वंधमा हत्याकांड: जब 23 कश्मीरी पंडितों की हत्या से दहल उठा था पूरा गांव

इसके अलावा पुलिस यह भी जानने में जुटी हैं कि मारे गए खिलाड़ी की किसी से लेनदेन या और किसी वजह से रंजिश तो नहीं चल रही थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 15, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.