ETV Bharat / bharat

राजकोट पश्चिम : जिस सीट पर मोदी लड़ते थे चुनाव, दर्शिता शाह ने दर्ज की जीत - राजकोट पश्चिम

राजकोट पश्चिम (Rajkot West) से भाजपा की डॉ. दर्शिता शाह ने जीत दर्ज की है. यह वह सीट है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विजय रूपाणी भी चुनाव लड़ चुके हैं. खुद पीएम मोदी यहां पर चुनाव प्रचार करने आए थे.

Rajkot West
दर्शिता शाह ने दर्ज की जीत
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:12 PM IST

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की लोकप्रिय राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा की डॉ. दर्शिता शाह ने जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार किसी डॉक्टर महिला को मैदान में उतारा था. यह पहली बार है जब कोई महिला पहले से ही संघ के प्रभुत्व वाली सीट से चुनाव लड़ी. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी विधायक थे. राजकोट जिले में इस सीट से सबसे कम मतदान हुआ था, इसलिए नतीजों पर सबकी नजर थी.

दर्शिता शाह ने दर्ज की जीत
दर्शिता शाह ने दर्ज की जीत

यहां से कांग्रेस ने मनसुखभाई कलारिया, बसपा ने चमनभाई सावसानी और आप ने दिनेश कुमार मोहनभाई जोशी चुनाव मैदान में उतारा था. यहां 55.5 फीसदी वोटिंग हुई थी.

मोदी ने लड़ा था चुनाव : राजकोट पश्चिम एक हाई-प्रोफाइल सीट रही है, जहां से नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुनाव लड़ा था. वजुभाई वली ने छह बार चुनाव लड़ा और विजय रूपाणी ने चुनाव लड़ा. यहां प्रचार करने खुद पीएम मोदी भी आए. यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा.

राजकोट पश्चिम मतदान : राजकोट पश्चिम सीट पर इस बार कम मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 55.5 फीसदी वोटिंग हुई. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर 69.02 फीसदी वोटिंग हुई थी. यानी इस बार इस सीट पर 10.52 फीसदी वोटिंग घटी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कांग्रेस से इंद्रनील राज्यगुरु ने चुनाव लड़ा था. 2017 के विधानसभा चुनाव में विजय रूपाणी को 1,31,586 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु को 77,831 वोट मिले थे. विजय रुपाणी ने 53,755 मतों के अंतर से सीट जीती थी.

जातिगत समीकरण: राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट पर कुल 3.14 लाख मतदाता हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा यानी 72 हजार वोटर पाटीदार हैं. जिनमें से 38 हजार मतदाता कडवा पाटीदार हैं. पाटीदारों के अलावा 44 हजार ब्राह्मण मतदाता, 30 हजार वणिक समाज मतदाता और 24 हजार लोहाना मतदाता हैं. कुल मिलाकर राजकोट पश्चिम के 3.14 लाख मतदाताओं में से 1.70 लाख सवर्ण मतदाता निर्णायक रहे.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की लोकप्रिय राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा की डॉ. दर्शिता शाह ने जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार किसी डॉक्टर महिला को मैदान में उतारा था. यह पहली बार है जब कोई महिला पहले से ही संघ के प्रभुत्व वाली सीट से चुनाव लड़ी. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी विधायक थे. राजकोट जिले में इस सीट से सबसे कम मतदान हुआ था, इसलिए नतीजों पर सबकी नजर थी.

दर्शिता शाह ने दर्ज की जीत
दर्शिता शाह ने दर्ज की जीत

यहां से कांग्रेस ने मनसुखभाई कलारिया, बसपा ने चमनभाई सावसानी और आप ने दिनेश कुमार मोहनभाई जोशी चुनाव मैदान में उतारा था. यहां 55.5 फीसदी वोटिंग हुई थी.

मोदी ने लड़ा था चुनाव : राजकोट पश्चिम एक हाई-प्रोफाइल सीट रही है, जहां से नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुनाव लड़ा था. वजुभाई वली ने छह बार चुनाव लड़ा और विजय रूपाणी ने चुनाव लड़ा. यहां प्रचार करने खुद पीएम मोदी भी आए. यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा.

राजकोट पश्चिम मतदान : राजकोट पश्चिम सीट पर इस बार कम मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 55.5 फीसदी वोटिंग हुई. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर 69.02 फीसदी वोटिंग हुई थी. यानी इस बार इस सीट पर 10.52 फीसदी वोटिंग घटी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कांग्रेस से इंद्रनील राज्यगुरु ने चुनाव लड़ा था. 2017 के विधानसभा चुनाव में विजय रूपाणी को 1,31,586 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु को 77,831 वोट मिले थे. विजय रुपाणी ने 53,755 मतों के अंतर से सीट जीती थी.

जातिगत समीकरण: राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट पर कुल 3.14 लाख मतदाता हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा यानी 72 हजार वोटर पाटीदार हैं. जिनमें से 38 हजार मतदाता कडवा पाटीदार हैं. पाटीदारों के अलावा 44 हजार ब्राह्मण मतदाता, 30 हजार वणिक समाज मतदाता और 24 हजार लोहाना मतदाता हैं. कुल मिलाकर राजकोट पश्चिम के 3.14 लाख मतदाताओं में से 1.70 लाख सवर्ण मतदाता निर्णायक रहे.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.