ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी हिंसा

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए आज अंतिम चरण का मतदान जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के कई इलाकों से हिंसा होने की खबरें सामने आई हैं. कई जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाए गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला

बंगाल में हिंसा के बाद घटनास्थल की फोटो
author img

By

Published : May 19, 2019, 12:14 PM IST

Updated : May 19, 2019, 10:49 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच बसीरहाट और जादवपुर में हिंसा होने की सूचना मिली है. बीजेपी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. हिंसा की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल में क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने मोर्चा संभाल लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग (EC) से मिलने जाएंगे.

बीजेपी कैंडिडेट निलांजन रॉय की गाड़ी पर हमला. निलांजन डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी मैदान में हैं. अभिषेक ममता बनर्जी के भतीजे हैं.

attack on car of nilanjan roy
निलांजन रॉय की कार पर हुआ हमला

बसीरहाट में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों पर बीजेपी नेता से मारपीट करने का भी आरोप लगा है.

violence in west bengal
जादवपुर में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर हमला

अनुपम हाजरा ने कहा कि TMC के गुंडों ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष से मारपीट की. कार पर हमला करने के अलावा तृणमूल के लोगों ने ड्राइवर के साथ भी मारपीट की.

बकौल अनुपम हाजरा उन्होंने अपने तीन पोलिंग एजेंट को भी बचाया है. उन्होंने कहा कि TMC के गुंडे 52 बूथ पर हेराफेरी कर रहे हैं. लोग बीजेपी के लिए वोट करना चाहते हैं, लेकिन TMC के लोग उन्हें मतदान करने से रोक रहे हैं.

बीजेपी के उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने जादवपुर के मतदान केंद्र संख्या 150/137 पर फर्जी वोटिंग होने का आरोप लगाया.

violence in west bengal
TMC कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग का आरोप

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता चेहरा ढंक कर फर्जी वोट डाल रही हैं. उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है. हमने इस पर आपत्ति दर्ज कराई. TMC ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया.

violence in west bengal
बीजेपी कैंडिडेट अनुपम हाजरा और TMC नेताओं के बीच हुई बहस


बसीरहाट के मतदान केंद्र संख्या 189 पर अतिरिक्त सुरक्षकर्मी तैनात किए गए हैं.

violence in west bengal
बसीरहाट में बुलाए गए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी


इससे पहले मतदाताओं को बसीरहाट के मतदान केंद्र संख्या 189 के बाहर विरोध प्रदर्शन करते देखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें मतदान नहीं करने दे रहे हैं.बसीरहाट सीट से बीजेपी कैंडिडेट श्यंतन बासु ने कहा कि लगभग 100 लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. हम इन्हें वोट डालने के लिए ले जाएंगे.

violence in west bengal
बसीरहाट में विरोध प्रदर्शन करते मतदाता

बीजेपी कैंडिडेट सीके बोस ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से धमकियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि TMC के जिहादियों ने मेरे कार्यकर्ताओं को बीजेपी का एजेंट बनकर बूथ पर न बैठने की धमकी दी.

violence in west bengal
बीजेपी नेता सीके बोस ने धमकाने का आरोप लगाया

बकौल सीके बासु मेरे कार्यकर्ताओं को TMC के जिहादी ब्रिगेड ने शनिवार रात हत्या की धमकी दी. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन और तृणमूल कांग्रेस के बीच कोई फर्क नहीं है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच बसीरहाट और जादवपुर में हिंसा होने की सूचना मिली है. बीजेपी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. हिंसा की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल में क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने मोर्चा संभाल लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेता दोपहर 3:30 बजे चुनाव आयोग (EC) से मिलने जाएंगे.

बीजेपी कैंडिडेट निलांजन रॉय की गाड़ी पर हमला. निलांजन डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी मैदान में हैं. अभिषेक ममता बनर्जी के भतीजे हैं.

attack on car of nilanjan roy
निलांजन रॉय की कार पर हुआ हमला

बसीरहाट में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों पर बीजेपी नेता से मारपीट करने का भी आरोप लगा है.

violence in west bengal
जादवपुर में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर हमला

अनुपम हाजरा ने कहा कि TMC के गुंडों ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष से मारपीट की. कार पर हमला करने के अलावा तृणमूल के लोगों ने ड्राइवर के साथ भी मारपीट की.

बकौल अनुपम हाजरा उन्होंने अपने तीन पोलिंग एजेंट को भी बचाया है. उन्होंने कहा कि TMC के गुंडे 52 बूथ पर हेराफेरी कर रहे हैं. लोग बीजेपी के लिए वोट करना चाहते हैं, लेकिन TMC के लोग उन्हें मतदान करने से रोक रहे हैं.

बीजेपी के उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने जादवपुर के मतदान केंद्र संख्या 150/137 पर फर्जी वोटिंग होने का आरोप लगाया.

violence in west bengal
TMC कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग का आरोप

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता चेहरा ढंक कर फर्जी वोट डाल रही हैं. उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है. हमने इस पर आपत्ति दर्ज कराई. TMC ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया.

violence in west bengal
बीजेपी कैंडिडेट अनुपम हाजरा और TMC नेताओं के बीच हुई बहस


बसीरहाट के मतदान केंद्र संख्या 189 पर अतिरिक्त सुरक्षकर्मी तैनात किए गए हैं.

violence in west bengal
बसीरहाट में बुलाए गए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी


इससे पहले मतदाताओं को बसीरहाट के मतदान केंद्र संख्या 189 के बाहर विरोध प्रदर्शन करते देखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें मतदान नहीं करने दे रहे हैं.बसीरहाट सीट से बीजेपी कैंडिडेट श्यंतन बासु ने कहा कि लगभग 100 लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया. हम इन्हें वोट डालने के लिए ले जाएंगे.

violence in west bengal
बसीरहाट में विरोध प्रदर्शन करते मतदाता

बीजेपी कैंडिडेट सीके बोस ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से धमकियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि TMC के जिहादियों ने मेरे कार्यकर्ताओं को बीजेपी का एजेंट बनकर बूथ पर न बैठने की धमकी दी.

violence in west bengal
बीजेपी नेता सीके बोस ने धमकाने का आरोप लगाया

बकौल सीके बासु मेरे कार्यकर्ताओं को TMC के जिहादी ब्रिगेड ने शनिवार रात हत्या की धमकी दी. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन और तृणमूल कांग्रेस के बीच कोई फर्क नहीं है.

ZCZC
PRI ELE ERG ESPL NAT
.KOLKATA ELX10
WB-PERCENTAGE
13.41 per cent polling till 9 am in 9 LS seats in Bengal
         Kolkata, May 19 (PTI) An estimated 13.41 per cent of
the 1,49,63,064 voters exercised their franchise in nine Lok
Sabha seats in West Bengal till 9 am on Sunday, an Election
Commission official said.
         Polling in the first two hours was peacefull, the
official said.
         "Polling till 9AM in the nine Lok Sabha constituencies
is absolutely peaceful. We have received no complaints of any
violence or any problem from anywhere in any of the polling
booths in these constituencies. However, our officers are
alert and ready to counter any untoward incident," a senior
IPS officer told PTI.
         Till 9 am, Jadavpur recorded the highest turnout with
17.11 per cent followed by Dum Dum 16.57 per cent, he said.
Mathurapur (SC) witnessed 15.68 per cent, Basirhat 15.67 per
cent, Barasat 14.78 per cent, Diamond Harbour 13.32 per cent
followed by Kolkata Dakshin 11.92 per cent, Jaynagar, 11.43
per cent and Kolkata Uttar 11.08 per cent, the official said.
         There were, however, reports of malfunctioning of EVMs
from some polling stations.
         "We are looking into that. Reserve EVMs are being sent
to those polling centres where from we got reports of some
machines not functioning properly. Polling there will soon
start," the official added.
         An electorate of 1,49,63,064 will decide the fate of
111 candidates in these nine seats -- Kolkata North and
Kolkata South, Dum Dum, Barasat, Basirhat, Jadavpur, Diamond
Harbour, Jaynagar (SC) and Mathurapur (SC).
         Eight seats, barring Jadavpur, will witness a four-
cornered contest between the Trinamool Congress, the BJP, the
Congress and the Left Front.
         A total of 710 companies of Central forces are being
deployed by the Election Commission to cover 17,042 polling
booths to ensure free and fair voting, officials said.          The
nine constituencies are spread across the three districts of
Kolkata, South and North 24 Parganas. PTI SCH
RG
RG
05191008
NNNN
Last Updated : May 19, 2019, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.