चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है, जिसमें सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी की भी एंट्री हुई. पीएम ने अपनी चुनावी यात्रा की शुरुआत बल्लभगढ़ से की. अब बात पीएम की रैली की है तो ये नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने हरियाणा के लिए क्या नये वादे किये. चलिए बताते हैं पीएम मोदी ने हरियाणा के लिए क्या घोषणा की.
370 बना पीएम का 'स्टार' टॉपिक
हैरान करने वाली बात है कि पीएम मोदी ने अपने पूरे भाषण में हरियाणा के लिए कोई नया एलान नहीं किया. पीएम का पूरा भाषणा अनुच्छेद 370 के इर्द-गिर्द ही रहा. ये भी खास बात है कि पीएम की बल्लभगढ़ की रैली से एक दिन पहले 13 अक्टूबर को हरियाणा बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था, लेकिन पीएम मोदी ने अपने पूरे भाषण में बीजेपी के संकल्प पत्र पर कुछ नहीं कहा. सिर्फ इतना कहा - 'हमने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करेंगे.'
पांच साल का राग गा गए मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पूरे भाषण में बीते पांच सालों में हुए विकास कार्यों की चर्चा की. पीएम ने कहा कि आज हरियाणा खुले में शौच मुक्त हो चुका है. पीएम ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना में हरियाणा ने कमाल कर दिखाया. पीएम ने कहा कि आयुष्मान योजना का पहला लाभार्थी भी हरियाणा से है. तो अगर हम पूरे भाषण को देखें तो पीएम ने सिर्फ बीते पांच साल पर ही अपनी बात रखी और ज्यादा समय अनुच्छेद 370 को दिया.
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी तो अंबानी व अडानी के लाउडस्पीकर हैं : राहुल गांधी
बीजेपी की लिस्ट से गायब हुए स्थानीय मुद्दे
जिस दिन से हरियाणा में बीजेपी के स्टार प्रचारक मैदान में उतरे हैं उसी दिन से हरियाणा के चुनावी मुद्दे बदल गए और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरा ध्यान राष्ट्रीय मुद्दों की ओर खींच लिया. दरअसल हम बात कर रहे हैं पीएम मोदी, अमित शाह (गृह मंत्री), राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री) और जेपी नड्डा (बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) की. इन सभी नेताओं ने अपने भाषण में मुख्य तौर पर अनुच्छेद 370, पाकिस्तान और बालाकोट एयर स्ट्राइक को समय दिया. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बीजेपी इस समय राष्ट्रीय मुद्दों का ज्यादा अहमियत दे रही है.