ETV Bharat / bharat

नाथूराम गोडसे पर दिए बयान के लिए प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी - priyanka on sadhvi pragya

बीजेपी कैंडिडेट प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया है. इसके बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. बाद में प्रज्ञा ने माफी मांग ली. जानें क्या है पूरा मामला...

दिग्विजय सिंह और प्रज्ञा ठाकुर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 16, 2019, 5:57 PM IST

Updated : May 16, 2019, 10:26 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी पर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच लोकसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया. बयान पर विपक्ष के हमलावर होने के बाद साध्वी ने माफी मांगते हुए बयान को निजी राय बताया. कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह से देश के सामने माफी मांगने की मांग की है.

साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर माफी मांगी.

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

etvbharat ec
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट.

साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान के विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने प्रज्ञा से स्पष्टीकरण मांगा था और माफी मांगने को कहा था. विवाद बढ़ता देख साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान से पलटी मारी. उन्होंने कहा कि अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं. उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन है मेरी लाइन है.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि अपने कैंडिडेट के बयान से सिर्फ किनारा कर लेना पार्टी के लिए काफी नहीं है. प्रियंका ने लिखा है कि बीजेपी के राष्ट्रवादी नेताओं को अपना पक्ष साफ करना चाहिए.

priyanka on sadhvi godse
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

इससे पहले बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा है कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा से स्पष्टीकरण की मांग करेगी.

bjp on pragya godse
प्रज्ञा ठाकुर के मामले पर जीवीएल नरसिम्हा का बयान

बता दें कि साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त था और रहेगा. इस पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए जीवीएल ने कहा कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा की राय से सहमत नहीं है. बीजेपी इसकी निंदा करती है.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी जी, अमित शाह जी और मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष को अपना पक्ष रखना चाहिए.

digvijay on pragya godse
दिग्विजय सिंह का बयान

दिग्विजय ने कहा कि इन लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसका महिमामंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है.

वाम दल ने भी ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी ने 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' का नारा भी दिया है.

cpi on pragya thakur godse
वाम दल ने अपने ट्वीटर पर जताया विरोध

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष जयंत पाटील ने एक ट्वीट में लिखा 'बीजेपी कैंडिडेट प्रज्ञा ठाकुर महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का बचाव कर उन्हें देशभक्त बता रही हैं.'

पाटील ने लिखा की जनता अब बीजेपी का असली चेहरा देख सकती है.

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रज्ञा का बयान पूरे देश का अपमान है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए.

surjewala on pragya godse
प्रज्ञा ठाकुर मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'आज एक बात तो साफ हो गई है कि भाजपाई गोडसे के सच्चे वंशज हैं. हिंसा की संस्कृति और शहीदों का अपमान..., यह है भाजपाई डीएनए.'

उन्होंने दावा किया, 'भाजपा का हिंसक चेहरा बेनकाब हो गया. आज फिर बापू की विचारधारा पर भाजपाई प्रहार हुआ. प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताकर पूरे देश का अपमान किया है. यह एक ऐसा अक्षम्य अपराध है जिसे देश कभी माफ नहीं कर सकता.'

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को राष्ट्रद्रोही बता रहे हैं.

गोडसे पर साध्वी के बयान से बीजेपी ने किनारा किया
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई ने भी प्रज्ञा के बयान से किनारा कर लिया है. बीजेपी पदाधिकारी लोकेंद्र पराशर ने बताया 'बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है. पार्टी उनसे बात कर ये जानने की कोशिश करेगी, कि उन्होंने किन हालात में ऐसा बयान दिया है.' उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता है. बता दें कि पराशर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया सेल प्रभारी हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर प्रज्ञा की आलोचना की. हालांकि उमर ने प्रज्ञा ठाकुर के नाम का जिक्र नहीं किया है. उमर ने अपने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त है, तो क्या महात्मा गांधी राष्ट्रद्रोही थे.

omar abdullah on pragya
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर खड़े किए सवाल

इससे पहले प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे.' उन्होंने कहा, 'गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबां में झांककर देखें.'

प्रज्ञा ने कहा, 'अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा.' उनसे सवाल किया गया था कि कुछ दिन पहले कमल हासन ने गोडसे को देश का पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है.

ये भी पढ़ें: नाथूराम गोडसे स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी : कमल हासन

बता दें कि कुछ दिनों पहले एवं मशहूर अभिनेता कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बयान दिया था. हासन ने कहा था कि 'आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था.'

गौरतलब है कि हासन एक राजनीतिक दल- मक्कल नीधि मय्यम (MNM) के संस्थापक हैं.

इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई की आतंक निरोधक शाखा (ATS) चीफ हेमंत करकरे को श्राप देने की बात कही थी. बाद में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सख्त रूख को देख प्रज्ञा ने अफसोस जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने करकरे पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी

बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा चुनाव-2019 में भोपाल संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

विपक्षी दलों ने बीजेपी के इस कदम पर ध्रुवीकरण की कोशिश का आरोप लगाया है. बता दें कि वर्ष 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली: बीजेपी पर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच लोकसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया. बयान पर विपक्ष के हमलावर होने के बाद साध्वी ने माफी मांगते हुए बयान को निजी राय बताया. कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह से देश के सामने माफी मांगने की मांग की है.

साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर माफी मांगी.

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.

etvbharat ec
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट.

साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान के विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने प्रज्ञा से स्पष्टीकरण मांगा था और माफी मांगने को कहा था. विवाद बढ़ता देख साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान से पलटी मारी. उन्होंने कहा कि अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं. उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन है मेरी लाइन है.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि अपने कैंडिडेट के बयान से सिर्फ किनारा कर लेना पार्टी के लिए काफी नहीं है. प्रियंका ने लिखा है कि बीजेपी के राष्ट्रवादी नेताओं को अपना पक्ष साफ करना चाहिए.

priyanka on sadhvi godse
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

इससे पहले बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा है कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा से स्पष्टीकरण की मांग करेगी.

bjp on pragya godse
प्रज्ञा ठाकुर के मामले पर जीवीएल नरसिम्हा का बयान

बता दें कि साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त था और रहेगा. इस पर बीजेपी का पक्ष रखते हुए जीवीएल ने कहा कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा की राय से सहमत नहीं है. बीजेपी इसकी निंदा करती है.

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदी जी, अमित शाह जी और मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष को अपना पक्ष रखना चाहिए.

digvijay on pragya godse
दिग्विजय सिंह का बयान

दिग्विजय ने कहा कि इन लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसका महिमामंडन करना देशभक्ति नहीं बल्कि देशद्रोह है.

वाम दल ने भी ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी ने 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' का नारा भी दिया है.

cpi on pragya thakur godse
वाम दल ने अपने ट्वीटर पर जताया विरोध

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष जयंत पाटील ने एक ट्वीट में लिखा 'बीजेपी कैंडिडेट प्रज्ञा ठाकुर महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का बचाव कर उन्हें देशभक्त बता रही हैं.'

पाटील ने लिखा की जनता अब बीजेपी का असली चेहरा देख सकती है.

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रज्ञा का बयान पूरे देश का अपमान है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए.

surjewala on pragya godse
प्रज्ञा ठाकुर मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'आज एक बात तो साफ हो गई है कि भाजपाई गोडसे के सच्चे वंशज हैं. हिंसा की संस्कृति और शहीदों का अपमान..., यह है भाजपाई डीएनए.'

उन्होंने दावा किया, 'भाजपा का हिंसक चेहरा बेनकाब हो गया. आज फिर बापू की विचारधारा पर भाजपाई प्रहार हुआ. प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताकर पूरे देश का अपमान किया है. यह एक ऐसा अक्षम्य अपराध है जिसे देश कभी माफ नहीं कर सकता.'

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को राष्ट्रद्रोही बता रहे हैं.

गोडसे पर साध्वी के बयान से बीजेपी ने किनारा किया
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई ने भी प्रज्ञा के बयान से किनारा कर लिया है. बीजेपी पदाधिकारी लोकेंद्र पराशर ने बताया 'बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है. पार्टी उनसे बात कर ये जानने की कोशिश करेगी, कि उन्होंने किन हालात में ऐसा बयान दिया है.' उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता है. बता दें कि पराशर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया सेल प्रभारी हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर प्रज्ञा की आलोचना की. हालांकि उमर ने प्रज्ञा ठाकुर के नाम का जिक्र नहीं किया है. उमर ने अपने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त है, तो क्या महात्मा गांधी राष्ट्रद्रोही थे.

omar abdullah on pragya
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर खड़े किए सवाल

इससे पहले प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे.' उन्होंने कहा, 'गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबां में झांककर देखें.'

प्रज्ञा ने कहा, 'अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा.' उनसे सवाल किया गया था कि कुछ दिन पहले कमल हासन ने गोडसे को देश का पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है.

ये भी पढ़ें: नाथूराम गोडसे स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी : कमल हासन

बता दें कि कुछ दिनों पहले एवं मशहूर अभिनेता कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बयान दिया था. हासन ने कहा था कि 'आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था.'

गौरतलब है कि हासन एक राजनीतिक दल- मक्कल नीधि मय्यम (MNM) के संस्थापक हैं.

इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई की आतंक निरोधक शाखा (ATS) चीफ हेमंत करकरे को श्राप देने की बात कही थी. बाद में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सख्त रूख को देख प्रज्ञा ने अफसोस जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने करकरे पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी

बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा चुनाव-2019 में भोपाल संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

विपक्षी दलों ने बीजेपी के इस कदम पर ध्रुवीकरण की कोशिश का आरोप लगाया है. बता दें कि वर्ष 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं.

(एजेंसी इनपुट)

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT
.SRINAGAR ELX12
GODSE-MAHATMA-OMAR
If Godse a patriot, is Mahatma Gandhi anti-national: Omar
         Srinagar, May 16 (PTI) National Conference leader Omar Abdullah Thursday attacked Pragya Singh Thakur, the BJP's Lok Sabha candidate from Bhopal, for terming Nathuram Godse, who assassinated Mahatma Gandhi, a "patriot".
         "If the killer of the father of the nation is a patriot does that make Mahatma Gandhi anti-national?" Abdullah said in a tweet, though he did not name Thakur.
         Earlier in the day, Thakur said, "Nathuram Godse was a desh bhakt (patriot) and will remain so. People calling him a terrorist should introspect. They will be given a befitting reply in these elections."
         The Madhya Pradesh BJP, however, distanced itself from the statement.
          "The BJP does not agree with her statement. The party will talk to her (and ask) under which circumstances she gave the statement. One who killed Mahatma Gandhi can't be a deshbhakt," state BJP media cell in-charge Lokendra Parashar told PTI. PTI MIJ
TIR
TIR
05161642
NNNN
Last Updated : May 16, 2019, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.