हैदराबाद : कोरोना वायरस देश के अधिकांश राज्यों में पैर पसार चुका है. हालांकि देश के लिए थोड़ी राहत भरी खबर यह है कि यहां पर ठीक होने वालों की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है और देश में मृतक दर तीन फीसदी से भी कम है. देश में तीन लाख से अधिक संक्रमित हैं. वहीं नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
देश के कुछ राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी खबरें :
झारखंड
राज्य के गिरिडीह के बगोदर ब्लॉक के माहुरी गांव से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. गांव में एक प्रवासी मजदूर फिर से संक्रमित पाया गया है.
बता दें कि वह 13 मई को मुंबई से रांची आया था. 21 मई को जांच में उसे संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसे रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गया था. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया. घर आने पर वह होम क्वारंटीन हो गया. इसके कुछ दिन बाद ही उसकी रिपोर्ट फिर से पॉजटिव आई है, जिसके बाद गिरिडीह कोरोना अस्तपाल में भेज दिया गया है और गांव में 13 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है.
गुजरात
सूरत में आठ हीरा फर्म में काम करने वाले 23 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद ही सूरत नगर निगम ने इन फर्मों को आंशिक रूप से बंद करने का आदेश दिया है और अन्य कर्मचारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होने के लिए कहा है, जिससे कोरोना संक्रमण और न फैल सके. सूरत देश का सबसे बड़ा हीरा कटिंग और पॉलिशिंग हब है.
वहीं कोरोना संकट में अहमदाबाद मे स्थित सोला हाईकोर्ट पुलिस स्टेशन मॉडल बन गया है. पुलिस स्टेशन में अबतक एक भी कर्मचारी संक्रमित नहीं पाया गया है. जो भी पुलिसकर्मी स्टेशन आता है. वह सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का बखूबी पालन करता है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों और स्टेशन में आने वाले नागरिकों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कांच लगाया गया है, जिससे सूक्ष्म कण भी अंदर नहीं आ सकते हैं. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उनके लिए पुलिस स्टेशन में आयुर्वेदिक औषधि रखी जाती है.
उत्तराखंड
केरल और ओडिशा के बाद उत्तराखंड तीसरा राज्य बन गया है, जहां पर महामारी अधिनियम 1897 को संशोधित किया गया है. राज्य में अब महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत फेस मास्क न लगाने और क्वारंटाइन संबंधित अधिनियमों का उल्लंघन करने पर छह माह की सजा और 5,000 रुपये जुर्माना देना होगा.
मध्य प्रदेश
भोपाल में आज एक विधायक समेत 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी में अब संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हो गई है. वहीं राज्य में 10 हजार से अधिक संक्रमित हैं. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विधायक कई कार्यकर्ताओं और पूर्व मंत्रियों के संपर्क में रहा है, जिससे आने वाले समय में कोरोना संक्रमण में और वृद्धि देखी जा सकती है.
बिहार
बिहार में आज 87 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसके साथ, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6183 हो गई है. शनिवार को प्राप्त 87 नए रोगियों में से सबसे अधिक 15 बांका के हैं, जबकि भागलपुर में 12 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में भागलपुर जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 327 है.
वहीं कोरोना के कारण बिहार में स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि पूरे मामले की समीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में की जाएगी. इसके बाद ही स्कूल खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
महाराष्ट्र
कोरोना टेस्ट के लिए अधिकतम मूल्य 2,200 रुपये तय किया है. पहले टेस्ट की कीमत 4,400 रुपये थी. टेस्ट के लिए घर से इकट्ठा किए गए नमूनों का अधिकतम मूल्य 2,800 रुपये होगा, जो कि पहले 4,500 रुपये था.
मुंबई में आज चार और पुलिस जवान संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में अब संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1382 हो गई है, जिसमें 201 अधिकारी भी है. वहीं 40 पुलिस जवानों की मौत भी हो चुकी है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मृत्यु दर अकोला में हैं. अकोला में 4.7 मृत्यु दर दर्ज की गई जबकि पूरे महाराष्ट्र में 3.6 मृत्यु दर थी. अबतक जिले में कुल 46 लोगों की मौत हो चुकी है.
पुणे-12 दिन की बच्ची और उसकी मां आज कोरोना वायरस से पूरी तरह से ठीक हो गई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ठाणे- एक नौ महीने की गर्भवती महिला को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई थी, जबकि वह नेगिटिव थी. उसने आगे के उपचार के लिए चार अस्पतालों का दौरा किया. इस दौरान उसे पता चला कि वह कोरोना संक्रमित नहीं थी.
मुंबई- आज कोरोना से 69 मौतें हुई हैं. वहीं शहर में 1383 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में कुल मामलों की संख्या अब 56,740 है. मरने वालों की संख्या 2111 है. यह जानकारी नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने दी.
पंजाब
पंजाब पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुखदयाल सिंह की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है. वह इलाज के सुखदयाल सिंह को अमृतसर में भर्ती कराया गया था. वह तरनतारन जिले के रहने वाले थे. जहां पर 177 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसमें से 168 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली
दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गत बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद आज गृहमंत्रालय ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति पर दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रविवार को दिन में 11 बजे बैठक करेंगे. वहीं रविवार शाम पांच बजे गृहमंत्री और स्वास्थ मंत्री दिल्ली के सभी मेयर के साथ बैठक करेंगे. बैठक में एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.