ETV Bharat / bharat

कोरोना के खिलाफ लड़ाई कठिन, लेकिन तनाव लेने की जरूरत नहीं : उद्धव ठाकरे - महाराष्ट्र में कोरोना महामारी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई कठिन है, लेकिन इसे लेकर तनाव लेने की जरूरत नहीं है. उद्धव ने आज अपराह्न राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मानसून सत्र भी आ रहा है, लिहाजा उससे जुड़ीं बीमारियों के मद्देनजर हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के 47 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं. पूरे भारत में रिपोर्ट किए गए मामलों में करीब 35 फीसदी इसी प्रदेश से सामने आए हैं.

उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : May 24, 2020, 1:26 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:10 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई अब कठिन होने जा रही है, लेकिन इसे लेकर तनाव लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार हैं.


उद्धव ने रविवार को अपराह्न राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'हम यह नहीं कह सकते कि लॉकडाउन 31 मई तक खत्म हो जाएगा. हम देख रहे हैं कि किस तरह आगे बढ़ना है. आज सुबह मैंने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उनसे (घरेलू उड़ानेx शुरू करने के लिए) तैयारियों के लिए और अधिक समय मांगा है.'

ठाकरे ने कहा, 'आने वाला समय महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस का काफी तेजी से बढ़ रहा है. मैं मेडिकल बिरादरी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हर तरह से उनके साथ हैं.'

उद्धव ने कहा, 'मानसून का समय भी आ रहा है, लिहाजा उससे जुड़ीं बीमारियों का भी सामना करना पड़ेगा. इसके लिए हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी.'

गौरतलब है कि कोरोना महामारी (कोविड-19) के प्रसार को रोकने की तमाम कवायदों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. हजारों की संख्या में प्रतिदिन लगातार नए मामले सामने आने के बाद सरकार के माथे पर बल पड़ते दिख रहे हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 18 पुलिसकर्मियों सहित लगभग 1600 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मौजूदा समय 33,786 एक्टिव केस हैं और 13 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई अब कठिन होने जा रही है, लेकिन इसे लेकर तनाव लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तैयार हैं.


उद्धव ने रविवार को अपराह्न राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'हम यह नहीं कह सकते कि लॉकडाउन 31 मई तक खत्म हो जाएगा. हम देख रहे हैं कि किस तरह आगे बढ़ना है. आज सुबह मैंने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उनसे (घरेलू उड़ानेx शुरू करने के लिए) तैयारियों के लिए और अधिक समय मांगा है.'

ठाकरे ने कहा, 'आने वाला समय महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस का काफी तेजी से बढ़ रहा है. मैं मेडिकल बिरादरी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हर तरह से उनके साथ हैं.'

उद्धव ने कहा, 'मानसून का समय भी आ रहा है, लिहाजा उससे जुड़ीं बीमारियों का भी सामना करना पड़ेगा. इसके लिए हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी.'

गौरतलब है कि कोरोना महामारी (कोविड-19) के प्रसार को रोकने की तमाम कवायदों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 47 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. हजारों की संख्या में प्रतिदिन लगातार नए मामले सामने आने के बाद सरकार के माथे पर बल पड़ते दिख रहे हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 18 पुलिसकर्मियों सहित लगभग 1600 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में मौजूदा समय 33,786 एक्टिव केस हैं और 13 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.