कैसे पूरा होगा 'हर सिर छत' का सपना? 5 साल से धूल फांक रहे पीएम आवास योजना के फ्लैट
🎬 Watch Now: Feature Video
झज्जर: केंद्र का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि साल 2022 तक हर गरीब के सिर पर छत देंगे, इस सपने को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने हजारों करोड़ रुपये पानी की तरह बहा दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर-शहर गरीबों के लिए आशियाना बनाया जाने लगा. ऐसे ही झज्जर में भी करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से 696 फ्लैट बनाए गए, ये फ्लैट्स बन कर तो तैयार हो गए, लेकिन जिस मकसद से ये फ्लैट्स बनाए गए वो पूरा नहीं हुआ. जिन फ्लैट्स में गरीब लोग अपना आशियाना बनाने वाले थे. आज उन्हीं फ्लैट्स में नशेड़ी अपना मयखाना बनाए बैठे हैं.