मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना बनी जी का जंजाल, पहले रजिस्ट्रेशन की समस्या..उसके बाद मैसेज का महीनों इंतजार
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: हरियाणा सरकार ने साल 2019 में एक योजना शुरू की, मेरी फसल मेरा ब्यौरा. इस योजना का मकसद था कि प्रदेश में खेती योग्य जमीन और किस इलाके में कौन सी फसल लगाई गई है. इसका पता लगाना जिसके जरिए किसानों की फसल आसानी से खरीदने और उन्हें सहूलियत देने का दावा किया गया, लेकिन प्रदेश में अब यही योजना किसानों के जी का जंजाल बन गई है. कभी लंबी लाइन तो कभी सर्वर डाउन हो जाता है. कई बार तो सरकारी लिस्ट में उनके गांवों का नाम भी नहीं होता.