इटली को पछाड़कर धागा इंडस्ट्री में दुनिया में नंबर वन बना पानीपत, जानें कैसे हासिल किया ये मुकाम - पानीपत रिसाइकिल धागा
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: शायद ही कोई होगा जिसने पानीपत जिले का नाम नहीं सुना होगा. सदियों से इस जिले को तीन लड़ाइयों के लिए पढ़ा जाता है, लेकिन आज ये जिला अपनी पहचान कई क्षेत्रों में बना चुका है. पानीपत जिले ने अब पूरी दुनिया में घागा प्रोडक्शन के क्षेत्र में पैठ बना ली है. पानीपत जिले के यार्न मैन्युफैक्चर्स अपने काम में इतने आगे निकल चुके हैं कि उन्होंने इटली को पछाड़ कर भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा यार्न बनाने वाला देश बना दिया है.