AC में शॉर्ट सर्किस से घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - भिवानी में मनान पाना
🎬 Watch Now: Feature Video
भिवानी: हरियाणा के भिवानी में मनान पाना स्थित एक मकान में रविवार सुबह आग लग गई. आग से हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया. आग लगने का कारण एसी में लगी आग बताया जा रहा है. आग लगने के बाद क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार दमकल को रविवार सुबह सूचना मिली कि भिवानी के मनान पाना में आग लगी है. जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन विभाग से सुनील ने बताया कि उन्हे मनान पाना स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसकी सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पहले घर के एसी में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तब तक पूरे घर में आग फैल चुकी थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.