यमुनानगर: जिला यमुनानगर के जठलाना के पास यमुना नदी पर बन रहा नगली घाट धंस गया है. पानी के बहाव की वजह से किनारे पर लगे पत्थर पत्तों का तरह बह गए, और मिट्टी बह गई. ग्रामीणों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि, यमुनानगर के जठलाना थाना क्षेत्र में पडते गुमथला के पास नगली घाट पर उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने के लिए एक ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि निर्माण कार्य तो तेजी से चल रहा है, लेकिन जब तक निर्माण पूरा होता बारिश आ गई. पानी के बहाव के चलते घाट के किनारों पर लगे बरम बह गए.
ये पढ़ें- हरियाणा में भारी बारिश से बाढ़ में डूबे कई गांव, 24 घंटे छत पर फंसा रहा परिवार
ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश से कनेक्शन जुड़ जाएगा. यहां से रोजाना हजारों वाहन गुजरेंगे और ऐसे घटिया मटेरियल की वजह से आने वाले समय में जानमाल को भी नुकसान हो सकता है.