यमुनानगर: जिले में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मौत से पहले किसान ने सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि आढ़ती से साढ़े तीन लाख रुपये लिए थे. इसके बदले में किसान की एक किल्ले जमीन गिरवी रखवाई थी. सुसाइड नोट के मुताबिक बातों में उलझाकर आढ़ती ने कागजों पर 14 लाख रुपये लिखवा लिए थे. मैं तीन साल से आढ़ती को पैसा देता रहा हूं. अब भी वह 14 लाख रुपये मांग रहा है.
सुसाइड नोट के मुताबिक किसान ने अपनी मौत के लिए आढ़ती को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि सुसाइड नोट में किसान ने यह भी लिखा है कि आढ़ती और मुनीम की वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं. इस बात का इंसाफ होना चाहिए.
किसान की मौत पर पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि किसान ने आत्महत्या की है या मौत की वजह कोई और है. बता दें कि सुसाइड नोट की भी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: करनाल में थाने के सामने युवक ने खाया जहर, पत्नी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के चाचा कुलदीप सिंह ने बताया कि रणबीर के पास बेटी और बेटा हैं. पत्नी को पैरालिसिस है. मंगलवार की शाम रणबीर घर से खेत की ओर गया था. जब काफी रात तक वापस नहीं लौटा तो घर से कई फोन किए. लेकिन रणबीर ने कॉल भी रिसीव नहीं की. जब खेत पर जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी मिली. कुलदीप सिंह ने बताया कि जेब से मिला सुसाइड नोट कई दिन पुराना लग रहा है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में तीसरी मंजिल से कूदकर ओम स्वीट्स के कर्मचारी ने किया सुसाइड