यमुनानगर: ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने के लिए आरटीए विभाग लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. पिछले एक हफ्ते में विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसते हुए 26 लाख रुपए के चालान किए हैं.
आरटीए सचिव भारत भूषण कौशिक का कहना है कि ओवरलोड वाहनों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने की जिम्मेदारी सरकार ने आरटीए विभाग को दी हुई है और यमुनानगर इलाके में खनन जोन होने के चलते धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
सचिव भारत भूषण कौशिक ने कहा कि जब से आरटीए विभाग ने कमर कसी है तब से ओवरलोड वाहनों पर काफी लगाम लगी है. उन्होंने बताया कि नए साल की शुरुआत से ही विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है और पिछले 1 हफ्ते में ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड करते हुए विभाग ने 26,00,000 रुपए के चालान किए हैं.
ये भी पढ़ें: कस्टमर केयर पर फोन करके बता दिया OTP, खाते से निकल गए 51,500 रुपये
उन्होंने बताया कि रात को स्पेशल ड्राइव के दौरान चालान करके 22 वाहनों को इंपाउंड किया गया और 70,00,00 रुपयों की रिकवरी की गई है. आरटीए सचिव ने बताया कि वो केवल माइनिंग खनन से भरे ओवरलोड वाहन ही नहीं बल्कि किसी भी सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों को इंपाउंड कर रहे हैं ताकि ओवरलोड की वजह से होने वाले हादसों से बचा जा सके.
वहीं बात करें तो पहले ओवरलोड वाहनों का वजन करने के लिए आरटीए विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सरकार की तरफ से उन्हें आधुनिक मशीनें दी गई है जिनसे वो मौके पर ही गाड़ी का वजन तोल सकते हैं.