यमुनानगर: जिले में रेप के आरोपी के बरी होने का मामला सामने आया है. बता दें कि थाना छप्पर एरिया की 17 साल की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया है. कोर्ट में पीड़िता ने आरोपी के पक्ष में बयान दिए. कोर्ट में आरोप साबित ना होने के चलते आरोपी बरी हो गया.
बता दें कि 1 सितंबर 2018 को एक युवती ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी थी. युवती जगाधरी बस स्टैंड पर चंडीगढ़ की बस के लिए इंतजार कर रही थी. युवती को कार में एक युवक ने जबरदस्ती बैठा लिया. आरोपी ने प्यार और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें: दादरी में किसान ने 8 एकड़ सब्जी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
बताया जा रहा है कि युवती के साथ वह एक साल तक लगातार दुष्कर्म करता रहा. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई. युवती के परिजन उसका गर्भपात करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टर्स ने उसका गर्भपात करने से मना कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक लड़की के गर्भवती होने की सूचना का गुमनाम पत्र महिला आयोग के पास पहुंचा. महिला आयोग ने इसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: अपील बेअसर! जींद में महिला किसान ने तीन एकड़ फसल नष्ट की
बता दें कि आरोपी को युवती के गर्भवती होने का पता चला तो उसने युवती के साथ ही शादी रचा ली. जिसके बाद उन्हें एक बच्चा भी हुआ. लेकिन मामला लगातार कोर्ट में विचाराधीन था.
मंगलवार को सुनवाई के दौरान पीड़िता ने आरोपी के पक्ष में बयान दिए. जिसके चलते कोर्ट ने आरोपी को मामले में बरी कर दिया है.बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों एक ही बिरादरी से हैं. शादी के बाद दोनों परिवारों में भी सुलह हो चुकी है.