यमुनानगर: नए साल पर हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालों बख्शा नहीं जाएगा. नए साल को लेकर शहर भर में कोई हुल्लड़बाजी न हो इसको लेकर पुलिस पूरे अलर्ट पर है. वहीं यातायात नियम तोड़ने पर चालान काटे जाएंगे. नशा करके वाहन चलाने पर हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी. इसके अलावा होटलों में आने वालों पर नजर रखी जा रही है. बाजारों में भी पुलिस फोर्स लगाई गई है.
सिटी एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि नए साल पर कुछ लोग नशा कर हंगामा करते हैं, इसके लिए ड्यूटियां लगा दी गई है. होटल, रेस्टोरेंट के बाहर विशेष गश्त के निर्देश दिए गए हैं. शराब पीकर किसी को भी हुड़दंग करने का अधिकार नहीं है. इस दौरान जांच के भी आदेश हैं.
महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए भी जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी. सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. होटल, रेस्टोरेंट, बाजार, माल आदि में चेकिंग भी की जाएगी. इसके लिए बीडीएस और डाग स्क्वैड को लगाया गया है. यह चेकिंग करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Flashback 2019: हरियाणा की सबसे बड़ी चुनावी हार, जब बड़े-बड़े नेता हारे चुनाव
एल्कोहल सेंसर मंगवाए गए हैं और सारा सामान पीसीआर में रखा गया है. ड्रिंक एंड ड्राइव पर भी करवाई होगी. उन्होंने बताया कि एसपी कुलदीप यादव ने हाल ही में सभी की मीटिंग भी ली थी. जो भी आदेश है उसकी पालना की जाएगी. नए साल में सभी शांति से बनाए रखें.