ETV Bharat / state

यमुनानगर नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, अधिकारियों पर लगाए काम न करने के आरोप - यमुनानगर न्यूज

नगर निगम यमुनानगर की बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप भी लगाया. इस बैठक में पार्षदों ने सफाई व्यवस्था जैसे कई मुद्दों को गंभीरता से उठाया.

यमुनानगर नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, अधिकारियों पर लगाए आरोप
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:23 AM IST

यमुनानगर: नगर निगम की दूसरी बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर हाउस के सामने सवाल रखे. वहीं कई पार्षदों ने बताया कि समय पर अधिकारी फोन नहीं उठाते. ऐसे में वो जनप्रतिनिधि होने के नाते कैसे काम करवा पाएंगे.

मेयर मदन चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बैठक में 19 मुद्दे रेगुलर रखे गए और 7 अन्य मुद्दे कुल 26 मुद्दे पास किये गए. 4 एडहॉक कमेटियां बनाई गई. इन सब में मेयर चेयरमैन होंगे बाकी सब कमेटियों में एक-एक वाइस चेयरमैन होगा और अन्य पार्षद होंगे. वहीं शहर में मीट की दुकानों से फैल रही गन्दगी को दूर करने के लिए एक स्लाटर हाउस बनाने का प्रस्ताव पास किया गया.

यमुनानगर नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, अधिकारियों पर लगाए आरोप

मेयर ने बताया कि पार्षदों की तरफ से जो काम रखे गए थे, हाउस की मीटिंग में हमने सब एजेंडे में डाल दिए हैं.मेयर ने कहा कि जब मैने मेयर का पद संभाला तो बहुत से ऐसे निगम के कर्मचारी थे, जो निगम के पुराने कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के यहां काम करते थे. उन्होंने कहा कि मैंने एसे कर्मचारियों को निकलवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमें कर्मचारियों की हाजिरी लगवाने का भी तरीका अपनाया है ताकि किसी भी कर्मचारी को तनख्वाह उसके किए गए काम के हिसाब से दी जा सके.

इसके अलावा मेयर ने कहा कि हमने पर्यटक स्थल भी पहले से पास करवा दिया था. वहीं नगर में एलईडी लाइट लगवाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए 8 वार्डों में से 4 वार्डों के लिए टेंडर खोल दिया है बाकि 4 वार्डों के लिए हम जल्द ही टेंडर खोलेंगे.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हम सभी 22 वार्डों में एलईडी लाइट लगवाने का काम पूरा कर लेंगे. इसके साथ ही पार्षदों को आश्वासन देते हुए का कि अगर कोई भी अधिकारी पार्षदों का फोन नहीं उठाएगा तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: यातायात नियम लागू होने के बाद अब तक 112 चालान काटे गए

यमुनानगर: नगर निगम की दूसरी बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर हाउस के सामने सवाल रखे. वहीं कई पार्षदों ने बताया कि समय पर अधिकारी फोन नहीं उठाते. ऐसे में वो जनप्रतिनिधि होने के नाते कैसे काम करवा पाएंगे.

मेयर मदन चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बैठक में 19 मुद्दे रेगुलर रखे गए और 7 अन्य मुद्दे कुल 26 मुद्दे पास किये गए. 4 एडहॉक कमेटियां बनाई गई. इन सब में मेयर चेयरमैन होंगे बाकी सब कमेटियों में एक-एक वाइस चेयरमैन होगा और अन्य पार्षद होंगे. वहीं शहर में मीट की दुकानों से फैल रही गन्दगी को दूर करने के लिए एक स्लाटर हाउस बनाने का प्रस्ताव पास किया गया.

यमुनानगर नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, अधिकारियों पर लगाए आरोप

मेयर ने बताया कि पार्षदों की तरफ से जो काम रखे गए थे, हाउस की मीटिंग में हमने सब एजेंडे में डाल दिए हैं.मेयर ने कहा कि जब मैने मेयर का पद संभाला तो बहुत से ऐसे निगम के कर्मचारी थे, जो निगम के पुराने कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के यहां काम करते थे. उन्होंने कहा कि मैंने एसे कर्मचारियों को निकलवाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमें कर्मचारियों की हाजिरी लगवाने का भी तरीका अपनाया है ताकि किसी भी कर्मचारी को तनख्वाह उसके किए गए काम के हिसाब से दी जा सके.

इसके अलावा मेयर ने कहा कि हमने पर्यटक स्थल भी पहले से पास करवा दिया था. वहीं नगर में एलईडी लाइट लगवाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए 8 वार्डों में से 4 वार्डों के लिए टेंडर खोल दिया है बाकि 4 वार्डों के लिए हम जल्द ही टेंडर खोलेंगे.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हम सभी 22 वार्डों में एलईडी लाइट लगवाने का काम पूरा कर लेंगे. इसके साथ ही पार्षदों को आश्वासन देते हुए का कि अगर कोई भी अधिकारी पार्षदों का फोन नहीं उठाएगा तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: यातायात नियम लागू होने के बाद अब तक 112 चालान काटे गए

Intro:एंकर शहर की सरकार यानी कि निगम हाउस की आज दूसरी बैठक हुई। निगम हाउस की बैठक में सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पार्षदों ने सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर हाउस के सामने सवाल रखे ।और वहीं कई पार्षदों ने बताया कि समय पर अधिकारी फोन नहीं उठाते ऐसे में वह जनप्रतिनिधि होने के नाते कैसे काम करवा पाएंगे।19 मुद्दे रेगुलर रखे गए और 7 अन्य मुद्दे कुल 26 मुद्दे पास किये गए।4 एडहॉक कमेटियां बनाई गई इन सब मे मेयर चैयरमेन होंगे बाकी सब कमेटियों में एक एक वाइस चेयरमैन होगा और अन्य पार्षद होंगे जो सेनिटेशन फाइनेंस बिल्डिंग मेट्रिल सफाई व्यवस्था इन सबको देखेंगे।वही शहर में मीट की दुकानों से फैल रही गन्दगी को दूर करने के लिए एक स्लाटर हाउस का बनाने का प्रस्ताव पास किया गया ।


Body:वीओ आज नगर निगम की हाउस की दूसरी बैठक थी हाउस की बैठक जैसे ही शुरू हुई तो कई पार्षदों ने सफाई व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर कई सवाल उठाए और इस दौरान बैठक हंगामेदार रही।मेयर मदन चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि
19 रेगुलर मुद्दे थे वह पास किए गए सात अन्य मुद्दे थे कुल 26 मुद्दे हमने आज इस मीटिंग में पास किये। आने वाले समय में भी हमारे नगर निगम के जो 22 वार्ड हैं उनका विकास बड़ी तेजी से होगा उसके लिए सारे मुद्दे जो थे हमने पास करवाएं और जो पिछले मुद्दे हमने पास किए थे उनको रिव्यू किया गया है ।कुछ पर काम चालू हो गया कुछ काम पेंडिंग है ।पार्षदों की तरफ से जो काम रखे गए थे निगम की मीटिंग में हाउस की मीटिंग में वह हमने सब एजेंडे में डाल दिए। वहीं कहीं वार्डों में सफाई कर्मचारियों और सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने सवाल उठाया था इस पर मेयर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का जो मामला था मैं सभी पार्षदों की बात का समर्थन करता हूं पूरे मन से समर्थन करता हूं ।यह पिछली सरकारों में था की सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगाई जाती थी और उसके बाद वह मस्ती करने का काम करते थे। उसको तोड़ने का हमने काम किया है ।जब मैंने मेयर का पद संभाला जो हमारे पुराने नगर निगम के कमिश्नर से उनके करनाल के घर से भी या अन्य जो अधिकारी हैं उनके घर में जो सफाई कर्मचारी से उनको वहां से निकाला गया ।कुछ लोग इनके घर में काम करते थे सात आठ माली नगर निगम के जो कई और काम करते थे उन्हें आज ही बाहर निकाला है। जितने भी बेलदार से सारे आज काम कर रहे हैं। हमने 100% हाजिरी लगवानी है उनसे काम करवाना है। किसी को बिना काम की तनख्वाह नहीं दी जाएगी। किसी किसी प्रकार का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह अधिकारी हो या कर्मचारियों चाहे वह पार्षद हो वही मैंने कहा कि आप मेरे घर भी जा कर देख सकते हैं। नगर निगम का कोई भी कर्मचारी वहां पर नहीं मिलेगा कि जब मैं यह कर सकता है तो बाकी क्यों नहीं कर सकते चाहे वह कोई भी अधिकारी हो।

बाइट मदन चौहान मेयर

वीओ. मेयर मदन चौहान ने बताया कि
पर्यटन स्थल हमने पहले से ही पास कर दिया था। जो स्लॉटर हाउस की बात है मेरा जो विजन है कि सारे नगर निगम को हम एलईडी पर लेकर आएंगे ।8 वार्ड में हमने टेंडर लगा दिए 4 का आज टेंडर खुले हैं चार के कल खुल जाएंगे। चुनावों के दौरान भी जो जब पहले काम ऑर्डर हो जाएगा ।22 के 22 वार्डों में एलईडी लगाने का काम किया जाएगा ।6 महीने के अंदर अंदर सभी वार्डों में एलईडी लाइट का काम पूरा हो जाएगा ।
कोई लाल पीली लाइट नहीं लगाई जाएगी जिससे बिजली ज्यादा इस्तेमाल होती है। सफाई और बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाना यह हमारा यह मुद्दा है। सभी पार्षद पार्षद कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। छोटा-मोटा कोई मनमुटाव हो सकता है कोई दूसरी पार्टी का हो उसके बारे में मैं कह नहीं सकता ।जहां तक स्लॉटर हाउस की बात है यह स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक बहुत कामयाब मुद्दा रहने वाला है ।आपने देखा होगा कि चिकन बेचने वाली दुकानों पर चाले से लगे रहते हैं उसमें मुर्गियां पड़ी रहती हैं बकरे खड़े रहते हैं सूअर का मीट भी बेचते हैं और मुर्गों को जब काटा जाता है और उसे फेंकते हैं तो कुत्ते रास्ते में आते हैं इससे हादसे भी होते हैं कोई बाइक सवार आ गया जाता है हादसा होने का खतरा रहता है ।इससे हमें शहर को बाहर निकालना चाहते हैं ।उस गंदगी को साफ करना चाहते हैं। उसके तहत आज हमने निगम हाउस की मीटिंग में स्लाटर हाउस पास किया। वहीं जब यह सवाल किया गया कि कई पार्षदों द्वारा निगम की हाउस में सवाल उठाया गया था कि ठेकेदार हो या कई विभागों के अधिकारियों को समय पर उनकी बात नहीं सुनते ।फोन नहीं उठाते ।मेयर ने कहा कि हमने इन सभी बातों को नोट कर लिया है इन सभी को सही किया जाएगा ।अगर किसी पार्षद का कोई अधिकारी फोन नहीं उठाएगा उसके खिलाफ हम कड़ा संज्ञान लेंगे ।पार्षद का अधिकारी को फोन उठाना ही पड़ेगा ।वही आज 4 एडहॉक कमेटियां बनाई गई हैं ।सेनिटेशन फाइनेंस बिल्डिंग मेट्रिल परचेसिंग कमेटी सब जिसमें मैं चैयरमेन रहूंगा बाकी चारों कमेटी में एक पार्षद वाईस चैयरमेन होगा व अन्य पार्षद होंगे। जिनकी ड्यूटी लगाई है सभी देखरेख करेंगे। जैसे कोई बंक मारते हैं सेनेटरी इंस्पेक्टर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर साहब जो यह काम नहीं करते जैसे आज निगम की आवाज में बात निकलकर आई कि यह कहीं गए नहीं ।यह कमेटियां देखने का काम करेंगे हमारे शहर की सफाई व्यवस्था और सारा शहर कैसे सुंदर बनाएं।

बाइट मदन चौहान मेयरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.