यमुनानगरः केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों को कई ट्रेड यूनियनों ने भी भारत बंद के लिए अपना समर्थन दिया है. किसानों के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन भारत बंद रहेगा, लेकिन चक्काजाम सिर्फ दोपहर 3 बजे तक ही किया जाएगा. भारत बंद के आह्वान के मुताबिक आज ठीक 11बजे किसानों ने यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर खड़े कर पूरी तरह से जाम कर दिया है.
किसान नए कृषि कानूनों को लेकर जहां दिल्ली में 27 नवंबर से डटे हुए हैं तो आज भारत बंद के आह्वान पर किसानों ने देश भर में चक्का जाम करने का ऐलान किया था इसी. कड़ी में यमुनानगर में भी किसानों ने गधोला टोल प्लाजा को बिल्कुल बंद कर दिया है. किसान नेता सुभाष गुर्जर ने बताया कि भारत बंद में यमुनानगर के हजारों लोग दिल्ली पहुंचे हुए हैं और आज हजारों लोग यहां टोल प्लाजा पर जाम लगाने के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत
कृषि कानून रद्द करे सरकार
उन्होंने कहा कि वो सरकार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाना चाहते हैं ताकि सरकार किसानों की मांगों को माने और कृषि कानूनों को रद्द करे. लेकिन अगर किसान जल्द उनकी मांगो को नहीं मानती तो यमुनानगर के किसान ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार दिल्ली कूच करेगा और सरकार को झुकाने का काम करेगा.
पुलिस बल तैनात
वहीं भारत बंद के चलते सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद हो गया है. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.